Breaking News

सहारनपुर : थाना प्रभारी गंगोह अरुण सिंह की एक दुर्घटना में हुयी दर्दनांक मौत

सहारनपुर : थाना प्रभारी गंगोह अरुण सिंह की एक दुर्घटना में हुयी दर्दनांक मौत
ए कुमार


सहारनपुर 8 जुलाई 2019 ।। थाना प्रभारी गंगोह अरुण सिंह की एक दुर्घटना में हुई दर्दनांक मौत

वहीं इस दुर्घटना में अरुण सिंह के साथ जा रहे सिपाही सहित गाड़ी का ड्राइवर भी हुआ घायल

अरूण सिंह एक सिपाही और ड्राइवर के साथ निजी वाहन द्वारा विभागीय काम से जा रहे थे लखनऊ

मैनपुरी के पास हाइवे पर गाड़ी का टायर फटने से घटित हुयी दुर्घटना,जिसमे अरुण सिंह की हुई मौत

अरुण सिंह की मौत से उनके परिवार सहित पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर,काफी मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे अरुण सिंह।