Breaking News

गोरखपुर : रेंजर और एसओ के नेतृत्व में थाना परिसर में हुआ पौधरोपण


 रेंजर और एसओ के नेतृत्व में थाना परिसर में हुआ पौधरोपण
ए कुमार


कैंपियरगंज ,गोरखपुर 5 जुलाई 2019 ।। वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे वन सप्ताह समारोह के पांचवे दिन स्थानीय वन कर्मियो ने कैंपियरगंज थाना परिसर मे   रेंजर साजिद अली व प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह  के नेतृत्व मे पुलिस कर्मियो ने पौधरोपण किया ।
              पौधरोपण के उपरांत रेंजर साजिद अली ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक पौध लगाने के लिए सलाह दी और कहा कि पर्यावरण संरक्षित करना सबका दायित्व है । प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जितना आवश्यक पौधरोपण है उससे बड़ा आवश्यक उसको संरक्षित करना है ।पौधरोपण कार्यक्रम मे विधायक प्रतिनिधि गणेश दत्त त्रिपाठी, वन दरोगा दिनेश कुमार चौरसिया रामपाल चौधरी, रामअचल, एसआई अनूप मिश्रा, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, अखिलेश त्रिपाठी, रामजी गुप्ता, सत्यवान, चंद्र भूषण सिंह, सुनील यादव, चंद्र कला सहित अन्य पुलिस व वनकर्मी मौजूद रहे।