Breaking News

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर : प्रतापगढ़ में एसबीआई मुख्य शाखा के सामने लूट, गैस एजेंसी के कर्मचारी से 6 लाख की लूट

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर : प्रतापगढ़ में एसबीआई मुख्य शाखा के सामने लूट, गैस एजेंसी के कर्मचारी से 6 लाख की लूट
ए कुमार

प्रतापगढ़ 10 जुलाई 2019 ।।
 गैस एजेंसी का छह लाख जमा करने जा रहा था एजेंसी मालिक का सहयोगी।

 बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर किया लूट, बैग लेकर फरार।
 बैग में थे छह लाख रुपये, शिवम गैस एजेंसी मालिक का थे रुपये।

  पुलिस अफसर मौके  पर, जांच में जुटी पुलिस।

 दिनदहाड़े शहर के पांश इलाके में लूट से सनसनी।

 नगर कोतवाली इलाके का मामला।