गोरखपुर : राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आगाज , 325 खिलाड़ी ले रहे है भाग
गोरखपुर : राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आगाज , 325 खिलाड़ी ले रहे है भाग
गोरखपुर 11 जुलाई 2019 ।। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित दारा चंद्रा स्मारक राज्य स्तरीय बैडमिंटन बैडमिंटन प्रतियोगिता लेविंस एकेडमी धर्मपुर निकट लिटिल फ्लावर स्कूल, का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनूप सर्राफ एस्प्रा ग्रुप द्वारा किया गया । अनूप चंद्र ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल को खेलना चाहिए, सभी खिलाड़ियों को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं । आयोजन समिति के सचिव रेमी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए अंडर-19 व मेंस के महिला एवं पुरुष वर्ग में 325 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष फैज अहमद , फादर फ्रांसिस फारूग आबादा हवीब राजेश चंद्रा रेमन चंद्रा राकेश चंद्रा गोरखपुर बैडमिंटन संघ सचिव राजित श्रीवास्तव , मुख्य निर्णायक रविंद्र चौहान सहित गोरखपुर के खेल प्रेमी मौजूद रहे ।
गोरखपुर 11 जुलाई 2019 ।। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित दारा चंद्रा स्मारक राज्य स्तरीय बैडमिंटन बैडमिंटन प्रतियोगिता लेविंस एकेडमी धर्मपुर निकट लिटिल फ्लावर स्कूल, का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनूप सर्राफ एस्प्रा ग्रुप द्वारा किया गया । अनूप चंद्र ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल को खेलना चाहिए, सभी खिलाड़ियों को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं । आयोजन समिति के सचिव रेमी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए अंडर-19 व मेंस के महिला एवं पुरुष वर्ग में 325 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष फैज अहमद , फादर फ्रांसिस फारूग आबादा हवीब राजेश चंद्रा रेमन चंद्रा राकेश चंद्रा गोरखपुर बैडमिंटन संघ सचिव राजित श्रीवास्तव , मुख्य निर्णायक रविंद्र चौहान सहित गोरखपुर के खेल प्रेमी मौजूद रहे ।



