Breaking News

बड़ी खबर : गोरखपुर जोन से 27 पुलिसकर्मी हुये बर्खास्त

बड़ी खबर : गोरखपुर जोन से 27 पुलिसकर्मी हुये बर्खास्त

कुशीनगर से एक दरोगा औऱ एक सिपाही भी शामिल

देवरिया से मात्र एक सिपाही बर्खास्त सूची मे
ए कुमार
गोरखपुर  11 जुलाई 2019 ।।
गोरखपुर जोन के दस जिलों में तैनात 27 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। निष्क्रिय और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पुलिस वालों की सूची हर जिले से तैयार की गई थी। जिले स्तर पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी ने 50 की उम्र पार कर चुके निष्क्रिय पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर एडीजी के माध्यम से शासन में भेजी गई थी।उसके बाद शासन ने कार्रवाई की है। कार्रवाई की जद में एक इंस्पेक्टर, चार दरोगा, चार दीवान, एक मुख्य चालक, एक लिपिक और 16 सिपाही आए हैं। गोरखपुर जिले में अभी दागी पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है। इस लिए यहां कार्रवाई अभी नहीं हो पाई है।


एडीजी दफ्तर के मुताबिक प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे हों और उनकी उम्र 50 के पार हो, या फिर वह निष्क्रिय हों। मसलन वह आमतौर पर ड्यूटी से गैर हाजिर रहते हों, काम करने में अक्षम हों या लंबे समय से बीमार हों। डीजीपी ने ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने के लिए जिले स्तर पर कम से कम तीन राजपत्रित अधिकारियों की स्क्रीनिंग कमेटी गठित करने का आदेश दिया था। बस्ती जिले के चार सिपाही, संतकबीरनगर के एक दीवान, देवरिया से एक सिपाही, कुशीनगर से एक दरोगा और एक सिपाही, महराजगंज से एक दीवान और सात सिपाही*, गोंडा से एक इंस्पेक्टर, बलरामपुर से एक दरोगा व एक सिपाही, श्रावस्ती से एक दरोगा, दो दीवान, दो सिपाही व एक लिपिक और बहराइच से एक उप निरीक्षक पर कार्रवाई की गई है।

यह जानिये :::सिद्धार्थनगर में एक भी दागी नहीं

सिद्धार्थनगर जिले में एक भी दागी या निष्क्रिय पुलिसकर्मी नहीं मिला है।
इस वजह से जिले में बर्खास्त करने वाली सूची में एक भी नाम शामिल नहीं किया गया है। गोरखपुर में भी सूची अधूरी है।

जोन में अभी बढ़ेगी संख्या

जोन के 11 जिलों में से 10 जिलों ने दागी, निष्क्रिय और लापरवाह पुलिस वालों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है । गोरखपुर जिले में ऐसे पुलिस वालों को चिह्नित करने का काम अभी जारी है। गोरखपुर जिले की सूची आने के बाद जोन में कार्रवाई की जद में आने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ जाएगी।