Breaking News

बलिया : जिले में खरीफ फसलों का बीमा होगा 31 जुलाई तक : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड नामित

जिले में खरीफ फसलों का बीमा होगा 31 जुलाई तक : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड नामित

बलिया 7 जुलाई 2019 ।। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जनपद में वर्ष 2019-20 में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को नामित किया गया है। जिले में खरीफ फसलों का बीमा 01 से 31 जुलाई तक किया जाएगा। खरीफ़ में धान मक्का व अरहर की फसलें अधिसूचित है जिन पर बीमित धनराशि का दो प्रतिशत एवं पुनगठित मौसम आधारित बीमा योजना के अंतर्गत मिर्च की फसल अधिसूचित है जिस पर पांच प्रतिशत प्रीमियम कटौती की जानी है। खरीफ फसलों में बीमित धनराशि धान के लिए 55 हजार मक्का के लिए 32 हजार और अरहर के लिए 24 हजार तथा मिर्च के लिए रुपये 50 हजार प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। किसान क्रेडिट कार्ड धारक कृषकों का प्रीमियम बैंक द्वारा काटकर बीमा कंपनी को भेज दिया जाता है। जिससे उनकी फसलें बीमा से आच्छादित होती है। गैर ऋणी कृषक भाई अपनी फसल का बीमा कराने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खतौनी की प्रति तथा फसल बुवाई का प्रमाण पत्र के साथ बीमा कंपनी का प्रयोजल फार्म भरकर निकटतम बैंक शाखा, जन सुविधा केंद्र बीमा कंपनी के एजेंट अथवा सीधे फसल बीमा पोर्टल पर फसलों का बीमा करा सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 31 जुलाई तक अवश्य सुनिश्चित करावे, ताकि आपदा की संभावित स्थिति में उनकी स्थिति का लाभ प्राप्त हो सके।