Breaking News

दुखद समाचार: यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा बस हादसा , 29 लोगो की हुई मौत , 20 से ज्यादे घायल , सीएम योगी और रोडवेज ने की 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा




 ए कुमार
लखनऊ 8 जुलाई 2019 ।।उत्तरप्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के एक बस अनियंत्रित होकरनाले में गिर गई। हादसे में 29 यात्रियों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी (आगरा) बबलू कुमार ने बताया कि यूपी रोडवेज की "जनरथ सेवा"बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। 20 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद के निर्देश दिए। वहीं, रोडवेज ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रु. की सहायता देने की बात कही है।
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराई जाए।