बलिया : कोलकाता में बलिया का डंका बजाकर कराटे में 11 गोल्ड जीतकर लौटे खिलाड़ियों और कोच को एसओ महिला थाना ने किया सम्मानित
बलिया : कोलकाता में बलिया का डंका बजाकर कराटे में 11 गोल्ड जीतकर लौटे खिलाड़ियों और कोच को एसओ महिला थाना ने किया सम्मानित
बलिया 31 जुलाई 2019 ।। पिछले दिनों कोलकाता में आयोजित कराटे की प्रतियोगिता में बलिया के जूनियर खिलाड़ियों ने बलिया का डंका बजाते हुए 11 गोल्ड जीते ।
बता दे कि पांचवी अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन वेस्ट बंगाल के नेताजी इनडोर स्टेडियम में 26 से 28 जुलाई तक किया गया था । इस प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 गोल्ड 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते । इन जीते हुए खिलाड़ियों को बलिया की महिला एसओ नीलोफर बानो ने आज डीपी ज्वेलर्स चौक बलिया स्थित कार्यालय पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया । सम्मानित होने वाले में खिलाड़ी अतुल प्रेम नारायण दो गोल्ड को आदित्य कुमार दो गोल्ड श्रेया गुप्ता दो गोल्ड करण सिंह दो गोल्ड आदर्श तिवारी एक गोल्ड एक सिल्वर वैभव त्रिपाठी एक ब्रांच मेडल आदित्य तिवारी एक ब्रांज मैडल जीते । बलिया महिला एसओ पुलिस विभाग के द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया । अपने संबोधन में श्रीमती नीलोफर ने कहा कि ये खिलाडी बलिया ही नहीं प्रदेश का नाम रोशन किये है । मेरा विश्वास है कि ये आगे चलकर बहुत बड़े खिलाडी के रूप में दुनिया के सामने होंगे । कहा कि लड़कियो को विशेष रूप से कराटे तथा सेल्फ डिफेन्स सीखना चाहिए । मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर बलिया शोतोकान कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद जी सर्राफ ने सम्मानित किया । उपाध्यक्ष अनिता गुप्ता सचिव एल बी रावत के द्वारा भी मुख्य अतिथि और खिलाड़ियों के साथ ट्रेनरों को भी सम्मानित किया गया । इस टीम के कोच मनेजर कमल यादव वारिश अली को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संजय पासवान अमित वर्मा आसिफ जैदी विवेक जायसवाल ,धनंजय यादव, छत्रशाल ,सुमित झा आदि
उपस्थित रहे ।
बलिया 31 जुलाई 2019 ।। पिछले दिनों कोलकाता में आयोजित कराटे की प्रतियोगिता में बलिया के जूनियर खिलाड़ियों ने बलिया का डंका बजाते हुए 11 गोल्ड जीते ।
बता दे कि पांचवी अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन वेस्ट बंगाल के नेताजी इनडोर स्टेडियम में 26 से 28 जुलाई तक किया गया था । इस प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 गोल्ड 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते । इन जीते हुए खिलाड़ियों को बलिया की महिला एसओ नीलोफर बानो ने आज डीपी ज्वेलर्स चौक बलिया स्थित कार्यालय पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया । सम्मानित होने वाले में खिलाड़ी अतुल प्रेम नारायण दो गोल्ड को आदित्य कुमार दो गोल्ड श्रेया गुप्ता दो गोल्ड करण सिंह दो गोल्ड आदर्श तिवारी एक गोल्ड एक सिल्वर वैभव त्रिपाठी एक ब्रांच मेडल आदित्य तिवारी एक ब्रांज मैडल जीते । बलिया महिला एसओ पुलिस विभाग के द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया । अपने संबोधन में श्रीमती नीलोफर ने कहा कि ये खिलाडी बलिया ही नहीं प्रदेश का नाम रोशन किये है । मेरा विश्वास है कि ये आगे चलकर बहुत बड़े खिलाडी के रूप में दुनिया के सामने होंगे । कहा कि लड़कियो को विशेष रूप से कराटे तथा सेल्फ डिफेन्स सीखना चाहिए । मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर बलिया शोतोकान कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद जी सर्राफ ने सम्मानित किया । उपाध्यक्ष अनिता गुप्ता सचिव एल बी रावत के द्वारा भी मुख्य अतिथि और खिलाड़ियों के साथ ट्रेनरों को भी सम्मानित किया गया । इस टीम के कोच मनेजर कमल यादव वारिश अली को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संजय पासवान अमित वर्मा आसिफ जैदी विवेक जायसवाल ,धनंजय यादव, छत्रशाल ,सुमित झा आदि
उपस्थित रहे ।