कुशीनगर : दहेज की बलिवेदी पर नवविवाहिता की गयी जान, भाई ने कहा आत्महत्या नही है यह की गयी है हत्या , प्रधान भी शामिल
कुशीनगर : दहेज की बलिवेदी पर नवविवाहिता की गयी जान, भाई ने कहा आत्महत्या नही है यह कि गयी है हत्या , प्रधान भी शामिल
जहाँ एक तरफ सरकार महिलाओ की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के कानून बना रही है वही महिलाओ पर दिन प्रति दिन अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है और अत्याचार जब बर्दाश्त से बाहर हो जा रहा है तो महिलाये आत्महत्या तक करने को मजबूर हो जा रही है । दहेज़ एक ऐसा शब्द है जिसने लाखों जिंदगी को अपनी आग में भस्म कर चुका है ।जी हां , दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने बहू पर ऐसा जुल्म ढाया कि उसने अपनी मासूम बच्ची की भी परवाह नही की और आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर लिया है । यह मामला कुशीनगर के जठहा थाना क्षेत्र के सोनवल गांव का है जहाँ एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर लिया है । जबकि मृतका के भाई का आरोप है कि आत्महत्या नही है , यह हत्या है और इसको छुपाने की साजिश में ग्राम प्रधान भी शामिल है । प्रधान की ही बोलेरो से लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया ।
जी हां,हम बात कर रहे है कुशीनगर की, जहां दहेज के लिये एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर लिया । परिवार वालो का कहना है कि दहेज के लिये दबाव बनाया जा रहा था और आये दिन घर मे मारपीट होती थी । बार बार अपने परिवार से लडक़ी कहती रही कि आप लोग हमें यहां से ले जाओ फिर भी कोई ध्यान नही दिया और आज इस तरह का अत्याचार किया गया कि विवाहिता रम्भा ने आत्महत्या करने को मजबूर हो गई और आज एक बच्ची को छोड़कर जिंदगी को छोड़कर चली गई ।लड़की के भाई ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए मेरी बहन को ससुरालियों ने मार दिया है । सबने मिलकर हमारी बहन को मार डाला है और गांव के प्रधान ने शव को लेकर छुपाने के प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली । प्रधान ने भी धोखा दिया है । इस संदर्भ में मौके पहुंचे पडरौना CO ने कहा कि दहेज मांग करने पर दहेज नही मिला, जिसके लिए विवाहिता को परेशान किया जा रहा था जिससे परेशान होकर उसने आत्म हत्या कर ली है ।
बाइट.- गोपाल यादव विवाहिता का भाई