Breaking News

यूपी के बस्ती जनपद से बड़ी खबर : हाई टेंशन तार की जद में आने से दो मजदूरों की मौत , लटक रहे तार ने ली मजदूरों की जान

यूपी के बस्ती जनपद से बड़ी खबर : हाई टेंशन तार की जद में आने से दो मजदूरों की मौत , लटक रहे तार ने ली मजदूरों की जान
ए कुमार

बस्ती 24 जून 2019 ।।


हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत

सीढ़ी ले जाते समय लटक रहे हाईटेंशन तार से  टकराई सीढ़ी चपेट में आये दो माली

बंजरिया फार्म हाउस कार्यरत थे दोनों मृतक माली रमेश और किले 

विधुत विभाग पर लापरवाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप विधुत विभाग के लापरवाही के चलते गयी दो जान

शिकायत के बाद भी विधुत विभाग ने नही लिया था संज्ञान 

बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजरिया फार्म हाउस की घटना ।