Breaking News

देवरिया : यहां तो ऐसे लोग हैं जो ईंट-पत्थर, बालू-रेत, जमीन और ताजमहल , टोंटी तक को नहीं छोड़ते , कहकर पीएम मोदी ने अखिलेश माया पर साधा निशाना

 यहां तो ऐसे लोग हैं जो ईंट-पत्थर, बालू-रेत, जमीन और ताजमहल , टोंटी तक को नहीं छोड़ते , कहकर पीएम मोदी ने अखिलेश माया पर साधा निशाना
कुलदीपक पाठक



रुद्रपुर देवरिया 12 मई 2019 ।। जनपद के लोकसभा क्षेत्र, बांसगांव के रूद्रपुर कस्बे के सताशी इण्टर कालेज के मैदान मे पीएम नरेंद्र मोदी आज चुनावी सभा करने पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के दिलों में उतरने के लिए अपना सम्बोधन भोजपुरी में किया, उन्होंने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हर तरह के कानून बनाकर हमने भ्रष्टाचारियों का जीना मुश्किल कर दिया है। रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कोई कोयला खाएगा, कोई टेलिफोन में घोटाला करेगा, कोई सेना के साजो सामान में लूट करेगा। यहां तो ऐसे लो ग हैं जो ईंट-पत्थर, बालू-रेत, जमीन और ताजमहल और टोंटी तक को नहीं छोड़ते।
सपा-बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बहन मायावती और अखिलेश यादव से कहीं ज्यादा वक्त तक गुजरात का मुख्यमंत्री रह चुका हूँ लेकिन मेरे दामन पर एक भी दाग नहीं लगा है।अब तो  लोग मोदी की जाति तक पूछने लगे है मैं आज आपको बता दूं मैं अति पिछडी‌ जात का हूं । इस दौरान मुख्य रूप से देवरिया लोकसभा प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी, बांसगांव लोकसभा प्रत्याशी कमलेश पासवान, उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल , कृषि मंत्री सुर्यप्रताप शाही ,मत्स विभाग मंत्री जयप्रकाश निषाद, जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता व जनता मौजूद रहीं।