नगरा बलिया : बाइक असंतुलित होकर पलटी ,पुत्र की मौत पिता की हालत गंभीर , मचा कोहराम
बाइक असंतुलित होकर पलटी ,पुत्र की मौत पिता की हालत गंभीर , मचा कोहराम
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया 12 मई 2019 ।।नगरा सिकन्दरपुर मार्ग के डिहवा नई बस्ती के पास बाइक सवार पिता -पुत्र बाइक पलटने से गम्भीर रूप से घायल हो गए ।ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले आये ।जहां डॉक्टर ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया वही पिता का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दी । नगरा थाना क्षेत्र के सेमरी मठिया निवासी धर्मेंद्र गोंड़ 27 अपने पिता नरेश गोंड़ 50 के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के जजौली जा रहे थे ।अभी नगरा सिकन्दरपुर मार्ग के डिहवा नई बस्ती के पास पहुचे थे कि बाइक असन्तुलित होकर पलट कर खाई में जा गिरी ।जिससे पिता पुत्र दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए ।बाइक पलटने की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण पहुच गए और दोनों पिता पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाये ।चिकित्सक ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया वही पिता का प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दी ।



