पीएम मोदी आज जाएंगे गुजरात, शपथ ग्रहण से पहले मां हीराबेन से लेंगे आशीर्वाद
पीएम मोदी आज जाएंगे गुजरात, शपथ ग्रहण से पहले मां हीराबेन से लेंगे आशीर्वाद
ए कुमार
नईदिल्ली 26 मई 2019 ।।
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात जाएंगे। यहां मोदी अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेंगे और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले मोदी 23 अप्रैल को अहमदाबाद गए थे, वोट डालने से पहले उन्होंने मां से मुलाकात की थी। गुजरात प्रदेश भाजपा प्रमुख जीतू वाघाणी के मुताबिक- मोदी और शाह आज अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां पार्टी नेताओं, समर्थकों और कई धार्मिक-सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया, नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया, एनडीए के पास 353 सांसदों का बहुमत है।
इसे पहले भाजपा और एनडीए के दलों ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर अपना समर्थन पत्र सौंपा। नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने एक दिन पहले पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति ने नई सरकार के चुनाव तक उनको पद पर रहने को कहा था।
ए कुमार
नईदिल्ली 26 मई 2019 ।।
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात जाएंगे। यहां मोदी अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेंगे और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले मोदी 23 अप्रैल को अहमदाबाद गए थे, वोट डालने से पहले उन्होंने मां से मुलाकात की थी। गुजरात प्रदेश भाजपा प्रमुख जीतू वाघाणी के मुताबिक- मोदी और शाह आज अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां पार्टी नेताओं, समर्थकों और कई धार्मिक-सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया, नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया, एनडीए के पास 353 सांसदों का बहुमत है।
इसे पहले भाजपा और एनडीए के दलों ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर अपना समर्थन पत्र सौंपा। नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने एक दिन पहले पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति ने नई सरकार के चुनाव तक उनको पद पर रहने को कहा था।