बलिया : कमिश्नर ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा : कहा, अभी भी कहीं कोई कमी है तो शीघ्र दूर कराएं
कमिश्नर ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा :
कहा, अभी भी कहीं कोई कमी है तो शीघ्र दूर कराएं
बलिया 4 मई 2019 ।। मण्डलायुक्त आजमगढ़ जगत रात ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस प्रशासन के अलावा चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों संग बैठक कर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चुनाव जब तक सकुशल सम्पन्न न हो जाए तब तक अधिकारी न तो रेस्ट करेें और न ही अपने अधीनस्थ को करने दें। सबके सहयोग से ही चुनाव प्रक्रिया आसान हो सकती है। उन्होंने कहा कि पीठासीन को दी जाने वाली सामग्री देते समय यह आश्वस्त हो लें कि उसमें सभी सामान है। सभी एसडीएम/एआरओ से कहा कि चुनाव के दिन हर बूथ पर नजर रखें। हर पीठासीन अधिकारी का नम्बर अपने पास रखें तो और बेहतर होगा। बूथ पर भ्रमण अभी भी जारी रखें और मुलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
कुछ विद्यालयों पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी
- अभी भी किसी विद्यालय पर शौचालन नहीं होना संज्ञान में आने पर कमिश्नर ने डीपीआरओ को आड़े हाथों लिया। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर उस हर विद्यालय पर शौचालय बन जाना चाहिए, जहां नहीं है। उन्होंने मोबाइल मेडिकल टीम की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने को कहा। वोटर स्लीप को वितरण मतदान से पांच दिन पहले कर लिया जाए। बीएसए संतोष राय से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली। कहा कि पिछली बार से दस प्रतिशत अधिक मतदान होना चाहिए।
बूथ पर ही रूकेगी चुनाव कराने गई फोर्सः डीआईजी
- बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त फोर्स रहेगी। चुनाव कराने गयी फोर्स बूथ पर पहुंचने के बाद वहीं विश्राम करेगी। उनके भोजन पानी की व्यवस्था बूथ पर सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे में स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित कराए कि बूथ पर पेयजल व साफ सफाई बूथ पर जरूर रहे। उन्होंने कहा कि बर्नेबल व क्रिटिकल बूथों पर विशेष ध्यान दें। अस्त्र-शस्त्र की दुकानों को भी चेक कर लें। कहीं किसी प्रकार की अफवाह फैले तो सख्ती से कार्रवाई करें। यह सुनिश्चित कराएं कि कलस्टर मोबाइल पुलिस किसी भी सूचना मिलने के 15 मिनट के अंदर पहुंच जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर एसडीएम-सीओ की टीम भ्रमण कर कमियों को पूरा कराएं। आश्वस्त किया कि चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र रूप से कराया जाएगा। बैठक में एसपी देवेंद्र नाथ, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कहा, अभी भी कहीं कोई कमी है तो शीघ्र दूर कराएं
बलिया 4 मई 2019 ।। मण्डलायुक्त आजमगढ़ जगत रात ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस प्रशासन के अलावा चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों संग बैठक कर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चुनाव जब तक सकुशल सम्पन्न न हो जाए तब तक अधिकारी न तो रेस्ट करेें और न ही अपने अधीनस्थ को करने दें। सबके सहयोग से ही चुनाव प्रक्रिया आसान हो सकती है। उन्होंने कहा कि पीठासीन को दी जाने वाली सामग्री देते समय यह आश्वस्त हो लें कि उसमें सभी सामान है। सभी एसडीएम/एआरओ से कहा कि चुनाव के दिन हर बूथ पर नजर रखें। हर पीठासीन अधिकारी का नम्बर अपने पास रखें तो और बेहतर होगा। बूथ पर भ्रमण अभी भी जारी रखें और मुलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
कुछ विद्यालयों पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी
- अभी भी किसी विद्यालय पर शौचालन नहीं होना संज्ञान में आने पर कमिश्नर ने डीपीआरओ को आड़े हाथों लिया। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर उस हर विद्यालय पर शौचालय बन जाना चाहिए, जहां नहीं है। उन्होंने मोबाइल मेडिकल टीम की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने को कहा। वोटर स्लीप को वितरण मतदान से पांच दिन पहले कर लिया जाए। बीएसए संतोष राय से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली। कहा कि पिछली बार से दस प्रतिशत अधिक मतदान होना चाहिए।
बूथ पर ही रूकेगी चुनाव कराने गई फोर्सः डीआईजी
- बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त फोर्स रहेगी। चुनाव कराने गयी फोर्स बूथ पर पहुंचने के बाद वहीं विश्राम करेगी। उनके भोजन पानी की व्यवस्था बूथ पर सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे में स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित कराए कि बूथ पर पेयजल व साफ सफाई बूथ पर जरूर रहे। उन्होंने कहा कि बर्नेबल व क्रिटिकल बूथों पर विशेष ध्यान दें। अस्त्र-शस्त्र की दुकानों को भी चेक कर लें। कहीं किसी प्रकार की अफवाह फैले तो सख्ती से कार्रवाई करें। यह सुनिश्चित कराएं कि कलस्टर मोबाइल पुलिस किसी भी सूचना मिलने के 15 मिनट के अंदर पहुंच जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर एसडीएम-सीओ की टीम भ्रमण कर कमियों को पूरा कराएं। आश्वस्त किया कि चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र रूप से कराया जाएगा। बैठक में एसपी देवेंद्र नाथ, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।