बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : असलहे समेत बिहार के 5 अपराधी गिरफ्तार,नरही पुलिस ने किया है गिरफ्तार
बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : असलहे समेत बिहार के 5 अपराधी गिरफ्तार,नरही पुलिस ने किया है गिरफ्तार
बलिया 4 मई 2019 ।। बलिया पुलिस के नरही थानाध्यक्ष की टीम को बिहार के 5 शातिर अपराधियो को असलहे समेत गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है । बताया जाता है कि 03.05.19 को प्रभारी निरीक्षक नरही तेज बहादुर सिंह मय हमराही व चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर बार्डर पर चेकिंग के दौरान बिहार से गाजीपुर जाकर बड़ी वारदात करने के लिये जा रहे 5 अपराधियो को स्विफ्ट डिजायर कार BR 44 K 1825 से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । सभी आरोपी बिहार राज्य के है । इनके पास से 01 अदद पिस्टल 32बोर मय 07 अदद जिन्दा कारतूस, 03 अदद तमंचा 315 बोर मय 06 अदद जिन्दा कारतूस तथा 01 अदद तमंचा 303 बोर मय 01अदद कारतूस बरामद हुआ है ।
गया। पकड़े गये 5 व्यक्ति क्रमशः समलेश कुमार रवानी, नीरज कुमार यादव, आलोक ठाकुर, अभिषेक दूबे,संतोष कुमार पाण्डेय के पास से 04 अदद तमंचा व 01 अदद पिस्टल तथा 06 कारतूस 315 बोर एक अदद 303 बोर तथा 07 अदद 32 बोर कारतूस बरामद हुआ । इसमें अभियुक्त आलोक ठाकुर व अभिषेक के विरूद्ध हत्या, लूट व डकैती जैसे संगीन कई मुकदमे बक्सर बिहार एवं उ0प्र0 में दर्ज है। नरही थाने में इनके विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण-
1.समलेश कुमार रवानी पुत्र रामकुमार रवानी निवासी बेलपाड़ थाना बेलपाड़ जिला झारसौड़ी उड़ीसा
2.नीरज कुमार यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी मित्रलोक कालोनी थाना मुफसिल जिला बक्सर बिहार
3.आलोक ठाकुर पुत्र स्व0 सुशील ठाकुर निवासी मित्रलोक कालोनी थाना मुफसिल जिला बक्सर बिहार
4.अभिषेक दूबे पुत्र श्री भगवान दूबे निवासी बड़की भसौली थाना औद्यौगिक जिला बक्सर बिहार
5.संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र मुसाफिर पाण्डेय निवासी जिगनी थाना संझौली जिला रोहतास बिहार
आलोक ठाकुर का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 356/15 धारा 147,148,149,341,326,302,120बी भादवि तथा 27 आर्म्स एक्ट थाना नगर बक्सर बिहार।
2- मु0अ0सं0 152/14 धारा 307 भादवि थाना मुफसिल बक्सर बिहार।
3-मु0अ0सं0 174/13 धारा 395,397 भादवि थाना मुफसिल बक्सर बिहार।
बरामदगी -
1. 01 अदद पिस्टल 32बोर मय 07 अदद जिन्दा कारतूस
2. 03 अदद तमंचा 315 बोर मय 06 अदद जिन्दा कारतूस
3. 01 अदद तमंचा 303 बोर मय 01अदद कारतूस
4. 01 अदद SWIFT कार नं0 BR 44 K 1825
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.SHO श्री तेज बहादुर सिंह थाना नरही जनपद बलिया
2.SI अजीत कुमार सिंह प्रभारी चौकी कोरण्टाडीह थाना नरही बलिया
3.हे0का0 प्रेमशंकर पटेल चौकी कोरण्टाडीह थाना नरही बलिया
4.का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना नरही जनपद बलिया
5.का0 अश्वनी राय थाना नरही जनपद बलिया
बलिया 4 मई 2019 ।। बलिया पुलिस के नरही थानाध्यक्ष की टीम को बिहार के 5 शातिर अपराधियो को असलहे समेत गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है । बताया जाता है कि 03.05.19 को प्रभारी निरीक्षक नरही तेज बहादुर सिंह मय हमराही व चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर बार्डर पर चेकिंग के दौरान बिहार से गाजीपुर जाकर बड़ी वारदात करने के लिये जा रहे 5 अपराधियो को स्विफ्ट डिजायर कार BR 44 K 1825 से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । सभी आरोपी बिहार राज्य के है । इनके पास से 01 अदद पिस्टल 32बोर मय 07 अदद जिन्दा कारतूस, 03 अदद तमंचा 315 बोर मय 06 अदद जिन्दा कारतूस तथा 01 अदद तमंचा 303 बोर मय 01अदद कारतूस बरामद हुआ है ।
गया। पकड़े गये 5 व्यक्ति क्रमशः समलेश कुमार रवानी, नीरज कुमार यादव, आलोक ठाकुर, अभिषेक दूबे,संतोष कुमार पाण्डेय के पास से 04 अदद तमंचा व 01 अदद पिस्टल तथा 06 कारतूस 315 बोर एक अदद 303 बोर तथा 07 अदद 32 बोर कारतूस बरामद हुआ । इसमें अभियुक्त आलोक ठाकुर व अभिषेक के विरूद्ध हत्या, लूट व डकैती जैसे संगीन कई मुकदमे बक्सर बिहार एवं उ0प्र0 में दर्ज है। नरही थाने में इनके विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण-
1.समलेश कुमार रवानी पुत्र रामकुमार रवानी निवासी बेलपाड़ थाना बेलपाड़ जिला झारसौड़ी उड़ीसा
2.नीरज कुमार यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी मित्रलोक कालोनी थाना मुफसिल जिला बक्सर बिहार
3.आलोक ठाकुर पुत्र स्व0 सुशील ठाकुर निवासी मित्रलोक कालोनी थाना मुफसिल जिला बक्सर बिहार
4.अभिषेक दूबे पुत्र श्री भगवान दूबे निवासी बड़की भसौली थाना औद्यौगिक जिला बक्सर बिहार
5.संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र मुसाफिर पाण्डेय निवासी जिगनी थाना संझौली जिला रोहतास बिहार
आलोक ठाकुर का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 356/15 धारा 147,148,149,341,326,302,120बी भादवि तथा 27 आर्म्स एक्ट थाना नगर बक्सर बिहार।
2- मु0अ0सं0 152/14 धारा 307 भादवि थाना मुफसिल बक्सर बिहार।
3-मु0अ0सं0 174/13 धारा 395,397 भादवि थाना मुफसिल बक्सर बिहार।
बरामदगी -
1. 01 अदद पिस्टल 32बोर मय 07 अदद जिन्दा कारतूस
2. 03 अदद तमंचा 315 बोर मय 06 अदद जिन्दा कारतूस
3. 01 अदद तमंचा 303 बोर मय 01अदद कारतूस
4. 01 अदद SWIFT कार नं0 BR 44 K 1825
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.SHO श्री तेज बहादुर सिंह थाना नरही जनपद बलिया
2.SI अजीत कुमार सिंह प्रभारी चौकी कोरण्टाडीह थाना नरही बलिया
3.हे0का0 प्रेमशंकर पटेल चौकी कोरण्टाडीह थाना नरही बलिया
4.का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना नरही जनपद बलिया
5.का0 अश्वनी राय थाना नरही जनपद बलिया