देवरिया : पशु तस्करी में 3 को भेजा गया जेल
पशु तस्करी में 3 को भेजा गया जेल
कुलदीपक पाठक
देवरिया 21 मई 2019 ।। मईल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामजानकी मार्ग पर मंगलवार की सुबह किसी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर पशु लदा ट्रक नम्बर यू पी 45 T 2245 को लाररोड से गिरफ्तार कर थाने ले गयी मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में बाइस बैल क्रूरता पूर्वक लदे हुए थे जिसमें पांच बैलों की मौत हो चुकी थी और छः बैल घायल अवस्था में थे तथा ग्यारह बैल ठीक स्थिति में थे गिरफ्तार पशु तस्करों में जिला अम्बेडकर नगर थाना दरगाह अफरोज पुत्र मुन्ना तथा इलियास पुत्र फौजदारी निवासी जमालपुर थाना घोसी मऊ रामबहादुर पुत्र शेर बहादुर निवासी दहेमा थाना भीटी जिला अम्बेडकर नगर को मईल थाना प्रभारी रवींद्र कुमार रवि ने कारवाई करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम में जेल भेज दिया।
आपको बताते चलें कि आज कल पशु तस्करों की व शराब तस्करों की सबसे अच्छी राह रामजानकी मार्ग बना हुआ है जिसमे प्रतिदिन रात में पशु तस्कर व शराब तस्कर सक्रिय रहते हैं।जो अत्यंत चिन्तनीय विषय है।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 21 मई 2019 ।। मईल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामजानकी मार्ग पर मंगलवार की सुबह किसी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर पशु लदा ट्रक नम्बर यू पी 45 T 2245 को लाररोड से गिरफ्तार कर थाने ले गयी मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में बाइस बैल क्रूरता पूर्वक लदे हुए थे जिसमें पांच बैलों की मौत हो चुकी थी और छः बैल घायल अवस्था में थे तथा ग्यारह बैल ठीक स्थिति में थे गिरफ्तार पशु तस्करों में जिला अम्बेडकर नगर थाना दरगाह अफरोज पुत्र मुन्ना तथा इलियास पुत्र फौजदारी निवासी जमालपुर थाना घोसी मऊ रामबहादुर पुत्र शेर बहादुर निवासी दहेमा थाना भीटी जिला अम्बेडकर नगर को मईल थाना प्रभारी रवींद्र कुमार रवि ने कारवाई करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम में जेल भेज दिया।
आपको बताते चलें कि आज कल पशु तस्करों की व शराब तस्करों की सबसे अच्छी राह रामजानकी मार्ग बना हुआ है जिसमे प्रतिदिन रात में पशु तस्कर व शराब तस्कर सक्रिय रहते हैं।जो अत्यंत चिन्तनीय विषय है।