Breaking News

बलिया : सिटी मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट कर्मियों को दिलाई शपथ, मतगणना के चलते धारा 144 लागू

सिटी मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट कर्मियों को दिलाई शपथ


बलिया 21 मई 2019: आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मियों को आतंकवाद व हिंसा के खिलाफ अपना हरसम्भव योगदान देने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजकिशोर दूबे ने सभी से आवाह्न किया कि  आतंकवाद व हिंसा का विरोध करने व सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के साथ मानव-जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का संकल्प लें। इस अवसर पर नाजिर अश्विनी तिवारी, कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय, मंत्री संजय भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन्त सिंह समेत समस्त कलेक्ट्रेट कर्मी थे।
-------
मतगणना को लेकर धारा 144 लागू

बलिया: 23 मई को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। यह जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट रामआसरे ने दी है।