Breaking News

गोरखपुर के हुमायूंपुर डोमखाना के पास दो पक्षो में जनकर हुई मारपीट , एक दर्जन से अधिक घायल


गोरखपुर के हुमायूंपुर डोमखाना के पास दो पक्षो में जनकर हुई मारपीट , एक दर्जन से अधिक घायल
ए कुमार




गोरखपुर 4 अप्रैल 2019 ।।गोरखनाथ एरिया के हुमायूंपुर डोमखाना के पास दो पक्षो में जमकर हुई मारपिट दोनों पक्ष से दर्जनों लोग लाठी डंडे से सड़क पर किये मारपीट ईंट पत्थर भी चले कई के सर फ़टे तीन को जिला अस्पताल भेजा गया सभी दुकाने हुई बन्द अफरा तफरी का माहौल कायम पुलिस मौके पर मौजूद
भारी पुलिस फोर्स डोम खाना पहुंची ।
सड़क पर पड़े ईंट और दुकान का  शीशा टूटा है । बताया जा रहा है कि एक महीने के अंदर ये तीसरी बार हुआ, लेकिन आज काफी देर तक बवाल हुआ। कई के सिर फट गए है। दोनों तरफ से लगभग 30 लोग थे।
गोरखपुर गोरखनाथ घटनास्थल पर एसपी सिटी दल बल के साथ पहुंचे अभी मामला शांत हुआ बताया जा रहा  है । घटना शराबियो के बीच हुए विवाद के बाद हुई है, अक्सर यहाँ नशे की हालत में मारपीट की घटना होती है ।अगर इसी तरह विवाद होता रहा तो किसी दिन कुछ बड़ी अनहोनी हो सकती है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये विवाद एक माह पूर्व शादी में हुए बवाल को लेकर शुरू हुआ था जो आज बड़ा रूप ले लिया।