Breaking News

भीमपुरा बलिया : नकाबपोश बदमाशो ने दिया बाइक सवार को ओवरटेक कर 50 हजार रुपये की लूट को अंजाम , पुलिस तलाश में जुटी

भीमपुरा बलिया : नकाबपोश बदमाशो ने दिया बाइक सवार को ओवरटेक कर 50 हजार रुपये की लूट को अंजाम , पुलिस तलाश में जुटी
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 4 अप्रैल 2019 ।। भीमपुरा थाना क्षेत्र के उधरन लोहटा मार्ग पर गुरुवार को  दिन दहाड़े  नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक सवार को मारकर 50 हजार रुपये छीन लिए। पैसे छीनने के बाद मोबाइल को तोड़ दिया और बाइक की चाभी साथ लेकर चले गए। मामले की जानकारी होने पर एसपी मौके पर पहुचकर मामले की छानबीन की।
 उभांव थाना क्षेत्र पत्तापूर निवासी रवि कुमार चौहान अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए भीमपुरा थाना क्षेत्र के मुहहमदपुर  स्थित एक परीक्षा केंद्र पर गया था । 2 बजे के आसपास अपनी बहन को छोड़कर घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह उधरन बाजार से लोहटा मार्ग की तरफ  ईंट भट्ठे के पास पहुचा तो पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोकवा ली और मारपीटकर डिग्गी में रखे 50 हजार रुपये छीन ले गए। वह पुलिस या किसी अन्य को सूचना न दे पाए और न ही पीछा कर पाए उसके लिए बदमाशो ने युवक की मोबाइल पटक दी साथ ही बाइक की चाभी साथ लेते गए। बदमाशों के जाने के कुछ देर बाद युवक के मोबाइल पर घर  से फोन आया तो उसने घटना की सूचना दी। जिसपर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी विजयपाल सिंह, सीओ रसड़ा केपी सिंह सहित कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुच गयी। देर शाम पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुच कर मातहतों से जानकारी ली। घटना के बाद नाकाबंदी कर पुलिस जांच में जुट गई लेकिन देर शाम तक पुलिस के हाथ खाली रहे।
इस संबंध में एसओ भीमपुरा से बात की गई तो उनका कहना था कि पीड़ित और पीड़ित की बहन के बयानों में विरोधाभास होने के कारण गहनता से घटना क्रम की जांच की जा रही है । जांचोपरांत जो भी सत्यता सामने आएगी उसके अनुरूप कार्यवाई की जाएगी ।