Breaking News

रामपुर में भरी सभा मे फिसली आजमखान की जुबान :जया प्रदा पर फिसली जबान ,कहा- मैं 17 दिनों में ही जान गया कि इसने जो .....पहन रखी है वह खाकी रंग का है




15 अप्रैल 2019 ।।

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट की लड़ाई में एक बार फिर आरोपों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा और आजम खान के बीच जुबानी जंग बढ़ गई है. रामपुर कि शाहबाद तहसील में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने ही जया प्रदा को लेकर अमर्यादित बयान दिया है. आजम खान ने कहा कि जया प्रदा को पहचानने में आप लोगो को 17 साल लगे लेकिन मैंने 17 दिनों में पहचान लिया कि इसने जो ..............पहन रखा है वह खाकी रंग का है ।

आजम खान ने कहा, मैं जनसभा में मौजूद सभी लोगों से सवाल करता हूं कि क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 बरस जिसने रामपुर वालों का खून पीया, जिसे उंगली पकड़ा कर हम रामपुर में लेकर आए. उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसे वोट देंगे. सपा नेता ने कहा कि हमने अपनी मरी हुई मां की कसम खाकर कहा ये सारे इल्ज़ाम गलत हैं.

बता दें कि नामांकन दाखिल करने के दौरान जयाप्रदा लोगों के सामने भावुक हो गईं थी. जनसभा को संबोधित करते वक्त उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. नामांकन दाखिल करने से पहले वे मंदिर गईं और पूजा भी किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'मैं गरीब के लिए काम करना चाहती थी लेकिन ये नहीं करने देते थे. उनके खिलाफ कुछ करने पर जेल भेज दिया जाता था.'