Breaking News

लखनऊ : ...तो क्या अब परिवारवाद के बाद रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने के रोग से ग्रसित हो रही है भाजपा ? आईपी सिंह ने ट्विटर के माध्यम से लगाया आरोप

...तो क्या अब परिवारवाद के बाद रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने के रोग से ग्रसित हो रही है भाजपा ? आईपी सिंह ने ट्विटर के माध्यम से लगाया आरोप
ए कुमार

लखनऊ 26 मार्च 2019 ।। जिन जिन मुद्दों पर विपक्षी सरकारों को विपक्ष में रहते हुए भाजपा कोसती थी ,विरोध करती थी आज जब सत्ता में है तो लगता है उन्ही रोगों से ग्रसित हो गयी है । पहले परिवारवाद की जमकर खिल्ली उड़ाने वाले भाजपा के नेता अपने ही दल में परिवारवाद को बढ़ने से नही रोक पा रहे है । वही इनके सहयोगी परिवारवाद को तो जैसे फ़सल ही बो रहे है ।जिसको रोकने में भाजपा नेतृत्व भी लगता है अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है । वही यूपी में अखिलेश यादव की सरकार के समय भाजपा के नेता शिवपाल यादव को सुपर सीएम कहते नही थकते थे । लेकिन जब यूपी में बीजेपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार है और इनपर भी ऐसा ही आरोप लगे तो एक बार तो विश्वास ही नही होता है । लेकिन अगर यह आरोप दशकों से बीजेपी की सक्रिय राजनीति में रहने वाले कद्दावर नेता लगाये तो एकबार सोचने पर मजबूर जरूर हो सकते है । भाजपा से निष्कासित आईपी सिंह ने भाजपा संगठन और सरकार पर ट्विटर के माध्यम से गंभीर आरोप लगाये है । श्री सिंह ने जहां भाजपा में आंतरिक भ्रष्टाचार के होने का आरोप लगाया है वही सुनील वंसल को सुपर सीएम तक कह डाला है । श्री सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को भेजे ट्विटर संदेश में कहा है कि भाजपा में आंतरिक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण मेरी मैराथन पारी का अंत हुआ । आगे कहा है कि मैं आपकी पीड़ा व व्यथा को समझ सकता हूँ कि कैसे आप सुपर सीएम सुनील वंसल के राज में कैसे जी रहे है , सबकुछ जानने के बाद अनदेखा करना पड़ता है । श्री सिंह का यह ट्वीट राजनैतिक गलियारों में जहां हलचल मचाना शुरू कर दिया है , वही भाजपा को जबाब तो देना ही पड़ेगा ।