Breaking News

कोलकाता : ममता बनर्जी ने पार्टी के नाम से हटाया कांग्रेस, अब कहलाएगी तृणमूल

ममता बनर्जी ने पार्टी के नाम से हटाया कांग्रेस, अब कहलाएगी तृणमूल

कोलकाता 24 मार्च 2019 ।।
 काँग्रेस से अलग होकर 21 साल पहले पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) का गठन किया था. पार्टी ने अब लोगो से कांग्रेस का नाम हटा दिया है. लोगो में हरे रंग से केवल तृणमूल लिखा हुआ है. लोगो का बैकग्राउंड नीले रंग का है. पार्टी इस लोगो का इस्‍तेमाल पिछले एक सप्‍ताह से कर रही है।

वर्ष 1998 में वर्तमान मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस से अलग हो गई थीं. तत्‍कालीन सत्तारूढ़ माकपा से भी उनका मतभेद चल रहा था. इसके कारण उन्‍होंने टीएमसी का गठन किया था. इसपर पार्टी के एक नेता ने कहा, ' टीएमसी को तृणमूल कहा जाता है. 21 साल बाद अब बदलाव का समय है।

वहीं पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस का नाम पार्टी के सभी बैनर, पोस्‍टर और प्रचार सामग्री से हटा दिया गया है. हालांकि इस लोकसभा चुनाव में पार्टी का नाम तृणमूल कांग्रेस के नाम से ही पंजीकृत रहेगा. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर एवं फेसबुक पेज, सीएम, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और राज्‍यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन पहले से ही नए लोगो का प्रयोग कर रहे हैं।