दूसरे दिन भी भाजपा विधायक पर हमलावर हुई सपना चौधरी : विधायक सुरेंद्र सिंह की कीमत बतायी दो कौड़ी ,भाजपा को भी ठहराया महिलाओ को अपमानित करने वाली पार्टी
दूसरे दिन भी भाजपा विधायक पर हमलावर हुई सपना चौधरी : विधायक सुरेंद्र सिंह की कीमत बतायी दो कौड़ी ,भाजपा को भी ठहराया महिलाओ को अपमानित करने वाली पार्टी
मधुसूदन सिंह
बलिया 25 मार्च 2019 ।। अपने बड़बोले बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा सपना चौधरी के खिलाफ दिया गया बयान इस बार इनको उल्टा पड़ता दिख रहा है । सोनिया गांधी , मायावती , प्रियंका गांधी पर अपने अमर्यादित बयानों को देने के बावजूद कोई जबाब न मिलने का परिणाम था कि विधायक सुरेंद्र सिंह ने हरियाणा की मशहूर स्टेज कलाकार और गायिका सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर अमर्यादित टिपड़ी कर दी थी और राहुल गांधी को सपना चौधरी से शादी करके पारिवारिक पारी की शुरुआत करने का सुझाव देते हुए सोनिया गांधी और सपना चौधरी को एक पेशे वाली बताया था । इस बयान के आने के बाद से ही सपना चौधरी रविवार से ही सुरेंद्र सिंह , आरएसएस और भाजपा पर हमलावर है । जहां रविवार को ट्वीटर के माध्यम से सुरेंद्र सिंह को गटर जैसे मुंह वाला और किस संस्कार वाले परिवार का है यह साबित होता है और इसके साथ ही संघ पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह स्पष्ट हो गया है कि संघियो में माताओ बहनों को इज्जत देने की शिक्षा नही दी जाती है । वही सोमवार को अपने नये ट्वीट में सपना चौधरी ने विधायक सुरेंद्र सिंह को दो कौड़ी का कहते हुए भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि दो कौड़ी के विधायक और अंधभक्तो द्वारा महिला पर अभद्र टिप्पड़ी करने के वावजूद अब तक कार्यवाई न करने से साफ है कि भाजपा में महिलाओं को सम्मान नही दिया जाता है । बता दे कि रविवार को भी अपने खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी पर सपना चौधरी ने तंज कसते हुए कहा था कि शायद भाजपा में हेमा मालिनी , स्मृति ईरानी , मनोज तिवारी के बारे में भी मेरे जैसी ही राय रखते है कार्यकर्त्ता और नेता ।
पहली बार विधायक सुरेंद्र सिंह को कोई इनकी ही भाषा मे जबाब दे रहा है । देखिये यह जुबानी जंग कहां तक जाती है ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 25 मार्च 2019 ।। अपने बड़बोले बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा सपना चौधरी के खिलाफ दिया गया बयान इस बार इनको उल्टा पड़ता दिख रहा है । सोनिया गांधी , मायावती , प्रियंका गांधी पर अपने अमर्यादित बयानों को देने के बावजूद कोई जबाब न मिलने का परिणाम था कि विधायक सुरेंद्र सिंह ने हरियाणा की मशहूर स्टेज कलाकार और गायिका सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर अमर्यादित टिपड़ी कर दी थी और राहुल गांधी को सपना चौधरी से शादी करके पारिवारिक पारी की शुरुआत करने का सुझाव देते हुए सोनिया गांधी और सपना चौधरी को एक पेशे वाली बताया था । इस बयान के आने के बाद से ही सपना चौधरी रविवार से ही सुरेंद्र सिंह , आरएसएस और भाजपा पर हमलावर है । जहां रविवार को ट्वीटर के माध्यम से सुरेंद्र सिंह को गटर जैसे मुंह वाला और किस संस्कार वाले परिवार का है यह साबित होता है और इसके साथ ही संघ पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह स्पष्ट हो गया है कि संघियो में माताओ बहनों को इज्जत देने की शिक्षा नही दी जाती है । वही सोमवार को अपने नये ट्वीट में सपना चौधरी ने विधायक सुरेंद्र सिंह को दो कौड़ी का कहते हुए भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि दो कौड़ी के विधायक और अंधभक्तो द्वारा महिला पर अभद्र टिप्पड़ी करने के वावजूद अब तक कार्यवाई न करने से साफ है कि भाजपा में महिलाओं को सम्मान नही दिया जाता है । बता दे कि रविवार को भी अपने खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी पर सपना चौधरी ने तंज कसते हुए कहा था कि शायद भाजपा में हेमा मालिनी , स्मृति ईरानी , मनोज तिवारी के बारे में भी मेरे जैसी ही राय रखते है कार्यकर्त्ता और नेता ।
पहली बार विधायक सुरेंद्र सिंह को कोई इनकी ही भाषा मे जबाब दे रहा है । देखिये यह जुबानी जंग कहां तक जाती है ।
बैरिया विधायक का वह हंगामा बरपाने वाला बयान --



