Breaking News

बलिया के छात्र ने जीता गोल्ड मेडल , राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ चयनित , गुवाहाटी में दिखायेगा अपना कराटे का जौहर

बलिया के छात्र ने जीता गोल्ड मेडल , राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ चयनित , गुवाहाटी में दिखायेगा अपना कराटे का जौहर 


बलिया 31 मार्च 2019 ।। बलिया जनपद के 15 वर्षीय छात्र ने प्रदेश में कराटे प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल जीतकर नेशन प्रतियोगिता के लिये चयनित हुआ है । इसकी खबर मिलते ही छात्र के परिजनों ,कराटे एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश की बलिया शाखा
के पदाधिकारियों में और जनपद भर के कराटे प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है । सभी ने एक स्वर से युवराज को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीतने के लिये शुभ कामनाएं दी । बता दे कि कराटे एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के रॉक गार्डन जानकीपुरम में किया गया है जो दिनांक 30 से लेकर 1 अप्रैल 2019 तक होगा । इसमें बलिया कराते एसोसिएशन  के तरफ़ से भी खिलाड़ियों  ने भाग लिया है । इसमें अपने आयु वर्ग  के कैडेट  मॆ( 14 से 15 वर्ष ) मॆ युवराज़  सिंह  यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर  राष्ट्रीय प्रतियोगिता  मॆ चयनित  हुआ है । यह प्रतियोगिता 5 से 7 अप्रैल 2019 तक गोवाहाटी  मॆ आयोजित हो रही है । गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये चयनित होकर  युवराज सिंह यादव ने  अपने जनपद का ही नही वरन अपने राज्य का भी  गौरव  बढ़ाया है । इनको  राष्ट्रीय  प्रतियोगिता  मॆ चयनित  होने पर एसोसिएशन  के पदाधिकारियो  चेयरमैन  डॉ. अरुण सिंह, अध्यक्ष डॉ.अभिनव नाथ तिवारी.प्रमोद जी सर्राफ.धीरज गुप्ता.धर्मेंद्र पटेल,अनिता गुप्ता.सुनिल सर्राफ.सुमित सिन्हा.आरिफ हुसैन,नकुल रावत .कमल यादव सुमित झा.अर्जुन  पाण्डेय.वारिस अली.छ्त्रसाल.राजेश  यादव.आदि ने हार्दिक बधाई एवम शुभ कामनाये  देते हुऐ  उज्जवल भविष्य की कामनाएं की  । संस्था  के सचिव एल .बी.रावत ने बताया की युवराज राष्ट्रीय स्तर पर बलिया  का नाम कराटे के फ़लक  पर जरूर रोशन करेगा  और गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर बलिया  तथा राज्य का नाम करेगा ।