Breaking News

'चौकीदार चोर है' के जवाब में PM का तंज- 'उल्टा चोर चौकीदार को डांटे'




7 फरवरी 2019 ।।

संसद के बजट सत्र का गुरुवार को छठा दिन है. लोकसभा में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर आगे की चर्चा हो रही है. चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बड़े हमले किए. उन्होंने सरकार के 55 महीनों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. राफेल डील को लेकर कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' के आरोपों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने तंज कसे, उल्टा चोर चौकीदार को डांटे.'

2- असल में इन्हें सबसे बड़ी परेशानी यह है कि एक गरीब परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति इनकी सल्तनत को चुनौती दे रहा है.

3-यह जो कहते हैं कि ये अमीरों की सरकार है, तो मैं कहता हूं कि देश के गरीब ही मेरे अमीर हैं.गरीब ही मेरा इमान है, वही मेरी जिंदगी हैं, उन्ही के लिए जीता हूं, उन्हीं के लिए यहां आया.

4-हम वो नहीं हैं जो चुनौतियों से भागते हैं. हम चुनौतियों का सामना करते हैं और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करते हैं.

5-इस बार तो चुनाव में महामिलावट आने वाली है. हेल्थ कॉन्सेस सोसायटी भी मिलावट से दूर रहती है. उसी तरह हेल्दी डेमोक्रेसी वाले भी महामिलावट से दूर रहने वाले हैं.

6-कुछ लोग मोदी की आलोचना करते - करते देश की आलोचना करने लगते हैं.किसी को भी देश की आलोचना नहीं करनी चाहिये.

7- आज खड़गे जी ने कहा कि मोदी जी जो बाहर बोलते हैं, वही राष्ट्रपति ने यहां कहा. इसका तात्पर्य है कि आप मानते हैं की आप बाहर कुछ और अंदर कुछ बोलते हैं और हम हमेशा सच बोलते हैं वो संसद हो या कोई जनसभा.

8- खड़गे जी ने आज कहा कि मोदी देश की संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है. ये तो वही बात हुई कि उल्टा चोर चौकीदार को डांटे.

9- देश में आपातकाल थोपा कांग्रेस ने, लेकिन कहते हैं मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है. सेनाध्यक्ष को गुंडा कांग्रेस ने कहा, और कहते हैं मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है.

10- कांग्रेस ने मंत्रीमंडल के निर्णय, कैबिनेट के फैसलों को प्रेस कांफ्रेंस में फाड़ा था. मोदी पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस को पता होना चाहिए कि बाकी की चार उंगली आपकी तरफ होती है ।