बांसडीह बलिया : गरीबो के बच्चों की पढ़ाई को बाधित किया गरीबो के ही हमदर्द मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने, विद्यालय परिसर में स्कूल टाइम में ही की जनसभा ,शोरगुल से बच्चे हुए परेशान ,स्कूल में नही हुई पढ़ाई
गरीबो के बच्चों की पढ़ाई को बाधित किया गरीबो के ही हमदर्द मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने,
विद्यालय परिसर में स्कूल टाइम में ही की जनसभा ,शोरगुल से बच्चे हुए परेशान ,स्कूल में नही हुई पढ़ाई , हेडमास्टर नदारद
शशिकुमार की रिपोर्ट
बलिया 2 फरवरी 2019 ।। चाहे लाख कार्यवाई हो , लेकिन बलिया जनपद में प्राथमिक , उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कोई असर पड़ने वाला नही है । विद्यालय के पठन पाठन के समय ही राजनैतिक मंच लगता है , गाना बजाना होता है , लाउडस्पीकर बजता है , लेकिन हेडमास्टरों द्वारा इसका विरोध करने की कोशिश ही नही होती है । अभी कुछ ही दिन पहले रेवती ब्लाक के आसमान ठोठा प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान द्वारा स्कूल टाइम में ही कम्बल वितरण का कार्यक्रम ही नही आयोजित किया गया था बल्कि बार बालाओं के जमकर ठुमके भी लगवाये और मजबूरन बच्चे उस दिन पढ़ाई से वंचित हो गये । ऐसा ही वाक्या बलिया जनपद के बांसडीह क्षेत्र के शंकरपुरा (स्कलपुरा) उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को देखने को मिला । यहां बार बालाओं के अश्लील डांस तो नही हुए , लेकिन शोरगुल गाना बजाना जमकर हुआ जिससे पढ़ाई बाधित रही । शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इस विद्यालय परिसर में जनसभा करके गरीबो के 1करोड़ 70 लाख बच्चों की शिक्षा पर गंभीर सवाल उठाये, सरकार को कटघरे में भी खड़ा किये । पर जब इनसे मीडिया ने पूंछा कि आप ने इन बच्चों की एक दिन की पढ़ाई को बाधित कर दिया ? तो मंत्री जी ने तपाक से जबाब दिया कि साल के 365 दिन में से एक दिन नही हुई बाकी 364 दिन कितनी पढ़ाई हुई ? मैं इन्ही के लिये तो सरकार से लड़ रहा हूँ ।
यूपी के बलिया जनपद के एक सरकारी स्कूल में कुछ ऐसा हुआ कि बच्चों को अपने क्लास रूम में ही कैद होना पड़ा । मजबूरी ऐसी की पढ़ाई बंद हो गई और बच्चों ने खिड़की दरवाजे से लेकर अपने कान तक बंद कर लिए। दरसल पूर्वमाध्यमिक विद्यालय शंकरपुरा के प्रांगण में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की जनसभा थी लिहाज़ा सुबह से ही बड़े बड़े लाउडस्पीकर लगा दिए गए और मनोरंजन के नाम पर फिल्मी गानों के जरिये जमकर शोरगुल किया गया। इस दौरान गावँ गरीब से लेकर प्रदेश की चर्मराती प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पर मंत्री जी ने जमकर प्रवचन दिया और अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। वही दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय के बच्चे मंत्री जी की सभा से उठते शोरगुल से बचने के लिए क्लास रूम की खिड़की दरवाजे तक बंद कर लिए और पूरे दिन स्कूल में पढ़ाई नही हो सकी ।
वी ओ 1 – यूपी में प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति
जगजाहिर है सरकारे आती जाती है पर सरकारी स्कूलों की स्थिति जस की तस बरकरार है । इन विद्यालयों में पढने वाले बच्चो की किस्मत भी कितनी शानदार है कि हर लोग इनको सरकारी समझते और अपने आवश्कता के अनुसार प्रयोग करते है ये एक सरकारी स्कूल की तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे है जिसको देखकर आप दंग रह जायेगे जी हां ये विद्यालय है बलिया जनपद के बासडीह शिक्षा क्षेत्र के सैदपुरा की जहा विद्यालय प्रांगण में जय सुहलदेव की गगन भेदी नारे लग रहे थे यह समझ में नही आ रहा था कि ये विद्यालय है कि चुनाव का मैदान पर इतना जरुर दिख रहा कि इन सरकारी मासूम बच्चो के साथ अन्याय जरुर हो रहा है |
बाईट – छात्र /छात्राए (कट टू कट )
वीओ 3 – विद्यालय पर आयोजित कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम और बच्चो को हो रही परेशानी को लेकर जब विद्यालय प्रशासन से जानकारी ली गयी तो पता चला प्रधानाध्यापक गायब है और जो अध्यापक जानकारी दी सबको चौकाने वाली है|...
बाईट – सहायक अध्यापक सैदपुरा
विसुअल – व-सरकारी स्कूल के प्रांगण में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की जनसभा ,-लाउडस्पीकर से होता शोरगुल ,सरकारी स्कूल के बच्चे क्लास रूम में खिड़की दरवाजे बंद कर अंधेरे में बैठे हुए ,स्कूल प्रांगण में सरकारी गाड़ियों का तांता ,-मंच से फिल्मी गानों के जरिये मनोरंजन
विद्यालय परिसर में स्कूल टाइम में ही की जनसभा ,शोरगुल से बच्चे हुए परेशान ,स्कूल में नही हुई पढ़ाई , हेडमास्टर नदारद
शशिकुमार की रिपोर्ट
बलिया 2 फरवरी 2019 ।। चाहे लाख कार्यवाई हो , लेकिन बलिया जनपद में प्राथमिक , उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कोई असर पड़ने वाला नही है । विद्यालय के पठन पाठन के समय ही राजनैतिक मंच लगता है , गाना बजाना होता है , लाउडस्पीकर बजता है , लेकिन हेडमास्टरों द्वारा इसका विरोध करने की कोशिश ही नही होती है । अभी कुछ ही दिन पहले रेवती ब्लाक के आसमान ठोठा प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान द्वारा स्कूल टाइम में ही कम्बल वितरण का कार्यक्रम ही नही आयोजित किया गया था बल्कि बार बालाओं के जमकर ठुमके भी लगवाये और मजबूरन बच्चे उस दिन पढ़ाई से वंचित हो गये । ऐसा ही वाक्या बलिया जनपद के बांसडीह क्षेत्र के शंकरपुरा (स्कलपुरा) उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को देखने को मिला । यहां बार बालाओं के अश्लील डांस तो नही हुए , लेकिन शोरगुल गाना बजाना जमकर हुआ जिससे पढ़ाई बाधित रही । शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इस विद्यालय परिसर में जनसभा करके गरीबो के 1करोड़ 70 लाख बच्चों की शिक्षा पर गंभीर सवाल उठाये, सरकार को कटघरे में भी खड़ा किये । पर जब इनसे मीडिया ने पूंछा कि आप ने इन बच्चों की एक दिन की पढ़ाई को बाधित कर दिया ? तो मंत्री जी ने तपाक से जबाब दिया कि साल के 365 दिन में से एक दिन नही हुई बाकी 364 दिन कितनी पढ़ाई हुई ? मैं इन्ही के लिये तो सरकार से लड़ रहा हूँ ।
यूपी के बलिया जनपद के एक सरकारी स्कूल में कुछ ऐसा हुआ कि बच्चों को अपने क्लास रूम में ही कैद होना पड़ा । मजबूरी ऐसी की पढ़ाई बंद हो गई और बच्चों ने खिड़की दरवाजे से लेकर अपने कान तक बंद कर लिए। दरसल पूर्वमाध्यमिक विद्यालय शंकरपुरा के प्रांगण में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की जनसभा थी लिहाज़ा सुबह से ही बड़े बड़े लाउडस्पीकर लगा दिए गए और मनोरंजन के नाम पर फिल्मी गानों के जरिये जमकर शोरगुल किया गया। इस दौरान गावँ गरीब से लेकर प्रदेश की चर्मराती प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पर मंत्री जी ने जमकर प्रवचन दिया और अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। वही दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय के बच्चे मंत्री जी की सभा से उठते शोरगुल से बचने के लिए क्लास रूम की खिड़की दरवाजे तक बंद कर लिए और पूरे दिन स्कूल में पढ़ाई नही हो सकी ।
वी ओ 1 – यूपी में प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति
जगजाहिर है सरकारे आती जाती है पर सरकारी स्कूलों की स्थिति जस की तस बरकरार है । इन विद्यालयों में पढने वाले बच्चो की किस्मत भी कितनी शानदार है कि हर लोग इनको सरकारी समझते और अपने आवश्कता के अनुसार प्रयोग करते है ये एक सरकारी स्कूल की तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे है जिसको देखकर आप दंग रह जायेगे जी हां ये विद्यालय है बलिया जनपद के बासडीह शिक्षा क्षेत्र के सैदपुरा की जहा विद्यालय प्रांगण में जय सुहलदेव की गगन भेदी नारे लग रहे थे यह समझ में नही आ रहा था कि ये विद्यालय है कि चुनाव का मैदान पर इतना जरुर दिख रहा कि इन सरकारी मासूम बच्चो के साथ अन्याय जरुर हो रहा है |
बाईट – छात्र /छात्राए (कट टू कट )
वीओ 3 – विद्यालय पर आयोजित कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम और बच्चो को हो रही परेशानी को लेकर जब विद्यालय प्रशासन से जानकारी ली गयी तो पता चला प्रधानाध्यापक गायब है और जो अध्यापक जानकारी दी सबको चौकाने वाली है|...
बाईट – सहायक अध्यापक सैदपुरा
विसुअल – व-सरकारी स्कूल के प्रांगण में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की जनसभा ,-लाउडस्पीकर से होता शोरगुल ,सरकारी स्कूल के बच्चे क्लास रूम में खिड़की दरवाजे बंद कर अंधेरे में बैठे हुए ,स्कूल प्रांगण में सरकारी गाड़ियों का तांता ,-मंच से फिल्मी गानों के जरिये मनोरंजन
Post Comment