सहतवार बलिया में बीजेपी व सपा बसपा गठबंधन को शिवपाल यादव ने जमकर कोसा , चुगुलखोरो के चलते टूटी सपा , बलिया के भी थे चुगलखोर
सहतवार बलिया में बीजेपी व सपा बसपा गठबंधन को शिवपाल यादव ने जमकर कोसा
चुगुलखोरो के चलते टूटी सपा , बलिया के भी थे चुगलखोर
मधुसूदन सिंह / शशिकुमार
सहतवार बलिया 19 जनवरी 2019 ।। स्व बद्री सिंह की 17 वी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे पहुंचे मुख्य अतिथि/राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, शिवपाल यादव ने अपने संबोधन में जमकर बीजेपी को कोसा । नोटबन्दी , जीएसटी, डोकलाम विवाद पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार ने न बेरोजगारों को नौकरी दिया, न रोजगार दिया , न ही विदेशों में जमा काला धन को ही वापस लायी है । यही नही जीएसटी लगाकर व्यापारियों की कमर तोड़कर व्यापार को चौपट कर दिया । नोटबन्दी लागू करके देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट कर दिया है । सपा से अलग होने के अपने दर्द को व्यक्त करते हुए कहा कि चुगुलखोरो ने सपा को तोड़वाया है । श्री यादव का इशारा नेता प्रतिपक्ष की तरफ था । प्रोफेसर रामगोपाल यादव को सपा को बर्बाद करने वाला कहा ।
सपा बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा ने उस दल के साथ गठबंधन किया है जिसने सपा को बार बार छला है । पहली बार नेता जी से इस दल ने तब गठबंधन किया जब इसके 11 एमएलए थे , मुख्यमंत्री बनी और नेताजी को धोखा देकर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली । एक तरफ अखिलेश है जिसने नेता जी को धोखा दिया , दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती है जिन्होंने कई बार नेता जी को और भाजपा को भी धोखा दिया है । यह गठबंधन दो धोखेबाजों का गठबंधन है । ये दोनों कब किसको धोखा दे दे कह नही सकता । मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है । देश पर विदेशी कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है । आज बजट का 18 प्रतिशत विदेशी कर्ज को चुकाने में खर्च हो जा रहा है । चारो तरफ से दुश्मन बढ़ता आ रहा है । हमारे वीर जवान शहीद हो रहे है लेकिन सरकार को कोई चिंता नही । बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जबकि मोदी जी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किये थे । किसान परेशान , मजदूर बेहाल , व्यापार चौपट हो गया है । मोदी जी ने अपने चुनावी वादों को अबतक पूरा ही नही किया है । वही प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी जी आपकी ईमानदारी किस काम की जब सरकारी कार्यालयों, थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है । केंद्र और राज्य की दोनो सरकारों ने जनता को धोखा दिया है , इनको बदलने के लिये सेक्युलर विचार धारा वाले 45 दलों के साथ गठबंधन की बात चल रही है । कांग्रेस से भी गठबंधन हो सकता है । कहा कि इतना साफ है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) प्रधानमंत्री बनाने के लिये , भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये बलिदान करेगी । इशारों इशारों में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को समाजवादी पार्टी को तोड़ने वाला चाटुकार चुगलखोर तक कह दिया । कहा हमारी सरकार बनेगी तो संविदाकर्मियों को स्थायी करेंगे ,इस भ्रष्ट सरकार के कार्यो की जांच कराएंगे । मंच पर पहुंचने से पहले शिवपाल यादव सहतवार चौराहे पर स्थित स्व बद्री सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । बता दे कि 19 जनवरी 2019 को स्व बद्री सिंह की 17 वी पुण्यतिथि थी । स्व बद्री सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य अतिथि के रूप में शिवपाल यादव ने उपरोक्त बाते अपने संबोधन में कही । स्व बद्री सिंह सेवा संस्थान के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को 51 किलो की माला पहनाकर , चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया । वही सहतवार नगर पंचायत की चेयरमैन सरिता सिंह और नीरज सिंह गुड्डू ने एक लाख का चेक शिवपाल यादव को पार्टी फंड में सहयोग के रूप में दिया । इस सभा को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया । चेयरमैन सरिता सिंह और नीरज सिंह गुड्डू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
चुगुलखोरो के चलते टूटी सपा , बलिया के भी थे चुगलखोर
मधुसूदन सिंह / शशिकुमार
सहतवार बलिया 19 जनवरी 2019 ।। स्व बद्री सिंह की 17 वी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे पहुंचे मुख्य अतिथि/राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, शिवपाल यादव ने अपने संबोधन में जमकर बीजेपी को कोसा । नोटबन्दी , जीएसटी, डोकलाम विवाद पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार ने न बेरोजगारों को नौकरी दिया, न रोजगार दिया , न ही विदेशों में जमा काला धन को ही वापस लायी है । यही नही जीएसटी लगाकर व्यापारियों की कमर तोड़कर व्यापार को चौपट कर दिया । नोटबन्दी लागू करके देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट कर दिया है । सपा से अलग होने के अपने दर्द को व्यक्त करते हुए कहा कि चुगुलखोरो ने सपा को तोड़वाया है । श्री यादव का इशारा नेता प्रतिपक्ष की तरफ था । प्रोफेसर रामगोपाल यादव को सपा को बर्बाद करने वाला कहा ।
सपा बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा ने उस दल के साथ गठबंधन किया है जिसने सपा को बार बार छला है । पहली बार नेता जी से इस दल ने तब गठबंधन किया जब इसके 11 एमएलए थे , मुख्यमंत्री बनी और नेताजी को धोखा देकर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली । एक तरफ अखिलेश है जिसने नेता जी को धोखा दिया , दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती है जिन्होंने कई बार नेता जी को और भाजपा को भी धोखा दिया है । यह गठबंधन दो धोखेबाजों का गठबंधन है । ये दोनों कब किसको धोखा दे दे कह नही सकता । मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है । देश पर विदेशी कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है । आज बजट का 18 प्रतिशत विदेशी कर्ज को चुकाने में खर्च हो जा रहा है । चारो तरफ से दुश्मन बढ़ता आ रहा है । हमारे वीर जवान शहीद हो रहे है लेकिन सरकार को कोई चिंता नही । बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जबकि मोदी जी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किये थे । किसान परेशान , मजदूर बेहाल , व्यापार चौपट हो गया है । मोदी जी ने अपने चुनावी वादों को अबतक पूरा ही नही किया है । वही प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी जी आपकी ईमानदारी किस काम की जब सरकारी कार्यालयों, थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है । केंद्र और राज्य की दोनो सरकारों ने जनता को धोखा दिया है , इनको बदलने के लिये सेक्युलर विचार धारा वाले 45 दलों के साथ गठबंधन की बात चल रही है । कांग्रेस से भी गठबंधन हो सकता है । कहा कि इतना साफ है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) प्रधानमंत्री बनाने के लिये , भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये बलिदान करेगी । इशारों इशारों में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को समाजवादी पार्टी को तोड़ने वाला चाटुकार चुगलखोर तक कह दिया । कहा हमारी सरकार बनेगी तो संविदाकर्मियों को स्थायी करेंगे ,इस भ्रष्ट सरकार के कार्यो की जांच कराएंगे । मंच पर पहुंचने से पहले शिवपाल यादव सहतवार चौराहे पर स्थित स्व बद्री सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । बता दे कि 19 जनवरी 2019 को स्व बद्री सिंह की 17 वी पुण्यतिथि थी । स्व बद्री सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य अतिथि के रूप में शिवपाल यादव ने उपरोक्त बाते अपने संबोधन में कही । स्व बद्री सिंह सेवा संस्थान के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को 51 किलो की माला पहनाकर , चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया । वही सहतवार नगर पंचायत की चेयरमैन सरिता सिंह और नीरज सिंह गुड्डू ने एक लाख का चेक शिवपाल यादव को पार्टी फंड में सहयोग के रूप में दिया । इस सभा को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया । चेयरमैन सरिता सिंह और नीरज सिंह गुड्डू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।