Home
/
Unlabelled
/
मनोरंजन : इंटरनेट से डिलीट हुआ पूनम पांडे का 'सेक्स वीडियो , पूनम पांडे कहां है गायब ?
मनोरंजन : इंटरनेट से डिलीट हुआ पूनम पांडे का 'सेक्स वीडियो , पूनम पांडे कहां है गायब ?

20 जनवरी 2019 ।।
प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाईं पूनम पांडे की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब इस वीडियो को इंटरनेट से हटा लिया गया है. लेकिन यह पहले ही व्हाट्स ऐप पर काफी वायरल हो चुका है. इस वीडियो में पूनम किसी शख्स के साथ इंटिमेट होती नजर आ रही थीं. ये वीडियो लीक होने के बाद तेजी से शेयर किया गया. लेकिन अब इसे हटा लिया गया है. हैरानी की बात ये है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी पूनम ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
वीडियो इस तरह लीक होने का ये पहला मामला हो सकता है. लेकिन पूनम पहले अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती आई हैं. बोल्ड कंटेंट की वजह से एक बार फेसबुक ने उन्हें ब्लॉक भी कर दिया था. इससे पहले पूनम साल 2015 में भारत के वर्ल्डकप जीतने पर न्यूड होने का वादा कर सुर्खियों में छाई थीं.
वीडियो इस तरह लीक होने का ये पहला मामला हो सकता है. लेकिन पूनम पहले अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती आई हैं. बोल्ड कंटेंट की वजह से एक बार फेसबुक ने उन्हें ब्लॉक भी कर दिया था. इससे पहले पूनम साल 2015 में भारत के वर्ल्डकप जीतने पर न्यूड होने का वादा कर सुर्खियों में छाई थीं.
साल 2013 में फिल्म 'नशा' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली पूनम हाल में 'द जर्नी ऑफ कर्मा' को लेकर सुर्खियों में थीं. इस फिल्म में शक्ति कपूर के साथ पूनम पांडे के हॉट सीन चर्चा का विषय बने हुए थे.
मनोरंजन : इंटरनेट से डिलीट हुआ पूनम पांडे का 'सेक्स वीडियो , पूनम पांडे कहां है गायब ?
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
January 20, 2019
Rating: 5
