झांसी : समीक्षा बैठक में कमिश्नर के तेवर रहे तल्ख , जल निगम की प्रगति सबसे खराब , एक्सपायरी दवा मिलने पर चिकित्सक पर होगी एफआईआर
मधुसूदन सिंह झांसी 8 जनवरी 2019 : यदि अस्तपाल में एक्सपायरी दवा मिलती है तो सम्बन्धित चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। मरीजो को बाहर से दवा कतई न लिखी जाए, यह भी सुनिश्चित कर ले। आयुष्मान भारत योजना का मण्डल में प्रापर फॉलोअप न होने पर असंतोष व्यक्त, पंजीकरण कम होने पर आयुष्मान मित्र को ऐक्टिवेट करने के निर्देश मंडलायुक्त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने समीक्षा करते हुए दिया।
हैडपम्प लगाने में जल निगम की लापरवाही पर बिफरी कमिश्नर , कार्यो में सुधार न होने पर यूपी एग्रो से काम कराने का दिया निर्देश
मण्डल में जल निगम की पाइप पेयजल योजना की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी, माह फरवरी से पेयजल समस्या से आमजन को कैसे राहत देंगे, कार्य योजना बनाए। मण्डल में यदि हैण्डपम्प जल निगम स्थापित नही कर सकता तो यूपी एग्रो से काम कराया जाए।
गलत सूचना प्रेषित होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्यवाई , अनुपस्थित एडी पशुपालन को चेतावनी
समीक्षा बैठक में विभाग द्वारा यदि गलत सूचना प्रेषित की जाती है, तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अनुपस्थित रहने पर एडी पशुपालन को चेतावनी दिए जाने के निर्देश दिये। यह निर्देश मण्डलायुक्त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने मण्डलीय विकास कार्यो के 70 प्रपत्रो की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होने सभी को नववर्ष की शुभकामनाए देते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के सम्भावित भ्रमण व बैठक को देखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ले। साथ ही विभागीय योजनाओ की स्वयं समीक्षा कर एक-एक बिन्दु की प्रगति को देख ले ताकि समीक्षा बैठक में आप मा. मुख्यमंत्री को जानकारी दे सके।
आईजीआरएस के हो शत प्रतिशत निस्तारण,
शिकायतकर्त्ता से संतुष्टि प्रमाण पत्र आवश्यक
मण्डलीय बैठक में आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि निस्तारण का शत-प्रतिशत प्रयास किया जाए, संदर्भ लटकाया न जाए। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि संदर्भ निस्तारण आख्या में यह नही लिखा जा रहा है कि शिकायतकर्ता से वार्ता की की गई वह निस्तारण से संतुष्ट है अथवा नही। यह अवश्य लिखा जाए ताकि संदर्भ सी श्रेणी में न शामिल हो सके। उन्होने मा. मुख्यमंत्री जी के भ्रमण को लेकर निर्देश दिए है कि संदर्भ का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण किया जाए।
एक्सपायरी दवा मिली तो चिकित्सक पर होगी एफआईआर, आयुष्मान भारत योजना की प्रगति संतोषजनक न होने पर दी हिदायत
स्वास्थ्य विभाग के 21 से 27 प्रपत्रो की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सक सही समय पर अस्तपालो में पहुंचे, इसे डीएम/सीडीओ भ्रमण कर सुनिश्चित कर ले । सीएचसी/पीएचसी तथा जिला अस्तपाल में यदि कालातीत दवाये मिलती है तो चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होने बाहर की दवाएं लिखने पर कड़ी चेतावनी दी और कहा कि जो दवाये उपलब्ध है उन्हें ही लिखा जाए और नोटिस बोर्ड पर सूची चस्पा करें। साथ ही मा. प्रधान मंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजना है आयुष्मान भारत योजना, इसमें लापरवाही क्षम्य नही है। उन्होंने मण्डल में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और व्यापक प्रचार-प्रसार के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अस्तपालो ने जो आवेदन दिए है उन्हें निस्तारित करे, ताकि अधिक लोगों को योजना का लाभ दे सके। मण्डल में 12383 गोल्डन कार्ड वितरित किये गये। जिसके सापेक्ष अभी कम लोगो को लाभान्वित किया गया है, इसे बढाया जाए। टीकाकरण के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि 15 दिवस में एमआर टीकाकरण 90 प्रतिशत हो जाना चाहिए। टीकाकरण में तेजी लाए।
स्वीकृत कार्य हर हाल में फरवरी तक हो जाय शुरू
14 वें वित्त की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी कार्य प्रस्तावित है उन्हें तत्काल प्रारम्भ कर लिया जाए। मण्डलायुक्त ने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्यो में से कितने कार्य प्रारम्भ हुए और कितने कार्य अभी प्रारम्भ नही हुए है, सूची तैयार कर लें और माह फरवरी में कार्य प्रारम्भ करा ले ताकि आचार संहिता लागू होने के बाद कार्य प्रभावित न हो सके। जो कार्य प्रगति पर है, उन्हें 2 माह में पूर्ण कर ले।
झांसी में पेयजल उपलब्ध कराने के लिये निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण की सुस्त रफ्तार पर मैडम गुस्से से लाल , बोली ऐसे तो फरवरी से जल संकट से निपटना हो जाएगा मुश्किल
समीक्षा करते हुए जल निगम के कार्यो पर अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि झांसी में 4 परियोजनाएं है जो अभी 50-60 प्रतिशत ही पूर्ण हो सकी है। फरवरी से पेयजल संकट से कैसे निपटा जाएगा। ऐसी प्रगति से गर्मी में तो पानी दे नही सकेंगे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि प्रत्येक दशा में माह मार्च तक योजना पूर्ण कर पेयजलापूर्ति सुचारु करे। उन्होंने हैण्डपम्प के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जन सामान्य को पानी को लेकर कोई असुविधा नही होनी चाहिए। जो भी मरम्मत होनी है उसे अभी से पूर्ण कर ले। उन्होंने कहा कि हैण्डपम्प में जो भी टूट-फूट है उसे प्राथमिकता से दुरस्त करा ले। हैण्डपम्प स्थापना में जल निगम रुचि नही ले रहा है तो हैण्डपम्प स्थापना का कार्य यूपी एग्रो को दे दिया जाए।
जालौन की प्रगति बेहद खराब ,स्वच्छ भारत मिशन की रिपोर्ट जांच के बाद पायी गयी फर्जी
जालौन की प्रगति बेहद असंतोषजनक रही। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि शौचालय रिपोर्ट में शत-प्रतिशत पूर्ण बताया गया जबकि मौके पर मात्र गढढा खुदा मिला या दीवारे ही बनी मिली है, परन्तु शौचालय पूर्ण नही है। यह स्थिति ठीक नही है। जहां कार्य अधूरा है उसे तीव्र गति के साथ पूर्ण कर ले। उन्होंने एमआईएस फीडिंग व जियो टैगिंग में भी सुधार लाये जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना की गति को बढ़ाने और शादी अनुदान योजना में चयन में तेजी लाने का निर्देश
मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि सम्बन्धित समस्त विभाग जिलो में चिन्हित ग्रामो को संतृप्त कर लें। जालौन में 12 समग्र ग्राम है। झांसी व ललितपुर में 8-8 गांव चिन्हित है। सभी गांवो को विभागवार अपनी योजनाओ से पूर्ण संतृप्त कर लें। उन्होंने चिन्हित ग्रामो में मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना में अधिक से अधिक लाभाथिर्यों को चयन के निर्देश दिए। बैठक में पीएमजीएसवाई, महिला हेल्पलाइन, पंचायतराज, पेंशन, बेसिक शिक्षा, पशु पालन, विद्युत विभाग, ओडीओपी सहित अन्य योजनाओ की समीक्षा हुई।
कानून व्यवस्था की समीक्षा में प्रतिदिन पेट्रोलिंग , जेलों के निरीक्षण और पटाखा फैक्ट्रियों की जांच का दिया निर्देश
मण्डलीय कानून व्यवस्था की बैठक में मण्डलायुक्त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने कहा की पेट्रोलिंग लगातार की जाए। जेलों का निरीक्षण कर लिया जाए। जेलों से अपराध संचालित न हो, यह सुनिश्चित कर ले। पटाखा कारखानो का औचक निरीक्षण करे और यह अवश्य सुनिश्चित कर ले कि बच्चे तो काम नही रहे है।