Breaking News

बलिया के सीएमओ बने उमापति दुबे ,वर्तमान सीएमओ डॉ एसपी राय अभी प्रतीक्षा में

बलिया के सीएमओ बने उमापति दुबे ,वर्तमान सीएमओ डॉ एसपी राय गये जिला चिकित्सालय बस्ती

बलिया 19 जनवरी 2019 ।। आखिरकार बलिया के सीएमओ डॉ एसपी राय को पद से हटा ही दिया गया । इनकी जगह पर चंदौली से चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ उमापति दुबे सीएमओ बलिया बनाये गये है । बलिया के सीएमओ डॉ एसपी राय का वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सक के रूप में जिला चिकित्सालय बस्ती स्थानांतरण किया गया है ।  विभागीय सूत्रों की माने तो डॉ एसपी राय का सर्विस विस्तार की अवधि 31 मई 2019 को समाप्त हो रही है । ऐसे में कानूनी प्राविधानों के अंतर्गत इनसे प्रशासनिक दायित्व वापस लिया गया है । वैसे नव नियुक्त सीएमओ डॉ दुबे के सम्बंध में बताया जा रहा है कि ये भी व्यवहार में डॉ एसपी राय ही है । यानी चेहरा बदला है , कार्यप्रणाली वही रह सकती है ।