लग चुका है साल का पहला सूर्यग्रहण , भारत में नहीं दिखेगा यह ग्रहण

6 जनवरी 2019 ।।
नए साल का पहला सूर्य ग्रहण शनि अमावस्या के दिन यानी रविवार (6 जनवरी) को लग गया है. हालांकि, यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि भारत में न दिखने के कारण इसका कोई खास असर भी नहीं होगा.
रविवार को आंशिक सूर्य ग्रहण सुबह 5 बजे से सुबह 9.18 बजे तक रहेगा. यह ग्रहण भारत के सिवाय चीन, मंगोलिया, जापान, रूस और अलास्का के कुछ हिस्सों में दिखा. फिर भी इसका सूतक काल माना जाएगा. शनि अमावस्या होने के कारण इस दिन शनि भगवान के मंत्र का जाप भी करना चाहिए.
इसके बाद 21 जनवरी को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण भी भारत में नहीं दिखाई देगा, क्योंकि उस दौरान देश में धूप खिली होगी. जनवरी के बाद जुलाई महीने में दो ग्रहण पड़ेंगे.
सूतक काल में मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं और वहां पूजा अर्चना की मनाही होती है. गर्भवती महिलाओं को भी इस दौरान घर से बाहर न निकलने की मान्यता है. सूर्य ग्रहण को देखने के शौकीन लोग नासा या अन्य के द्वारा किए जाने वाले ऑनलाइन टेलीकास्ट के जरिए इंटरनेट पर लाइव देख सकेंगे.
यह ग्रहण धनु राशि पर लगेगा. शनि इस समय धनु में ही गोचर कर रहे हैं. ग्रहण के समय पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. ज्योतिषाचार्य सुजीत जी महाराज के अनुसार यह ग्रहण प्रत्येक राशियों को प्रभावित करेगा इसलिए हर राशि के लोग अलग अलग राशि अनुसार उपाय करें.
लग चुका है साल का पहला सूर्यग्रहण , भारत में नहीं दिखेगा यह ग्रहण
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
January 06, 2019
Rating: 5
