Breaking News

बलिया : तहसीलदार सदर और कोतवाल की टीम की शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी , मचा हड़कम्प












आबकारी आयुक्त के आदेश और डीएम के निर्देश पर शराब की दुकानों पर चल रही है छापेमारी
बलिया शहर की स्टेशन चौक रोड की मॉडल शॉप में मिली खामियां
तहसीलदार सदर , कोतवाल बलिया , नायब तहसीलदार और आबकारी निरीक्षक की संयुक्त छापेमारी , मचा हड़कम्प
बलिया 16 जनवरी 2019 ।। आबकारी आयुक्त के द्वारा भेजे गये आदेश के क्रम में जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारौत ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों , तहसीलदारों एवं स्थानीय थानेदारों व आबकारी निरीक्षकों की अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी करने का आदेश जारी किया है । इसी के क्रम में आज बलिया शहर में तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा , नायब तहसीलदार जया सिंह , शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय और आबकारी निरीक्षक अनुराग सिंह की संयुक्त टीम ने शहर की शराब की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है । इस छापेमारी के चलते शराब के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया । स्टेशन रोड- चौक स्थित मॉडल शॉप की चेकिंग के दौरान टीम को कमियां मिली है । मॉडल शॉप के बाहर न तो रेट चार्ट लगा है , न ही स्टॉक रजिस्टर मेंटेन पाया गया है । बता दे कि अक्सर यह शिकायत मिलती रहती है कि शराब की दुकानों से निर्धारित दर से अधिक पर शराब बेची जाती है और रेट लिस्ट नही लगायी जाती है । खबर लिखे जाने जाने तक छापेमारी जारी है ।