बलिया : जन स्वास्थ रक्षको ने अपनी बहाली को लेकर निकाला मौन संकल्प यात्रा , सीएमओ आवास से कलेक्ट्रेट तक निकली संकल्प यात्रा
जन स्वास्थ रक्षको ने अपनी बहाली को लेकर निकाला मौन संकल्प यात्रा
सीएमओ आवास से कलेक्ट्रेट तक निकली संकल्प यात्रा
बलिया 13 दिसम्बर 2018 ।।
ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में सीएमओ आवास से जिलाधिकारी कार्यालय तक मौन संकल्प पदयात्रा का आयोजन किया गया । बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जन स्वास्थ्य रक्षकों एवं स्वैच्छिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बहाली को लेकर प्रदेश सरकार व शासन से मिली स्वीकृति के बाद राज्य के परिवार कल्याण महानिदेशालय द्वारा देशभर में कराए गए जन स्वास्थ्य रक्षकों के ग्राउंड सर्वे के कार्य की समाप्ति के बाद मूल मामले में प्रदेश सरकार व शासन के स्तर से अंतिम निर्णय लिए जाने तथा इस बाबत तत्काल प्रभाव से शासकीय अधिसूचना जारी किए जाने के संबंध में ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के आह्वान पर बलिया जिला कमेटी द्वारा आज जन स्वास्थ्य रक्षक बहाली संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया । इसका नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व में केंद्र की विलेज हेल्थ गाइड स्कीन के अंतर्गत प्रदेश के गांव-गांव मानदेय कर्मी के रूप में कार्य कर चुके राज्य के 87500 हजार जन स्वास्थ्य रक्षकों और स्वैच्छिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बहाली के मामले में हमारी संस्था वर्षों से आंदोलनरत है । इसी क्रम में शासन स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से सूचनाएं मांगी गई थी । लगभग ढाई महीनों की मशक्कत के बाद जन स्वास्थ्य रक्षकों का ग्राउंड सर्वे कार्य पूरा हो गया है और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बाबत सारी सूचनाएं शासन को भेजी जा चुकी है, ऐसे में इस में इस संकल्प यात्रा के जरिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व अपने विभाग के मंत्री को ज्ञापन भेजकर व्यापक लोकहित के इस मामले में प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन प्लान के तहत विभाग से वित्तीय प्रस्ताव तैयार करा कर तत्काल उस पर अंतिम निर्णय लेने और तत्सम्बन्धी शासकीय अधिसूचना जारी करने की मांग उठाई गई है ।इस मौके पर मीडिया महासचिव महेश कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह धर्मेंद्र यादव श्यामलाल चंद्रदीप गुप्ता शिव जी रामायण प्रसाद लल्लन यादव जवाहर रामचंद्र अजीत गुप्ता देवेंद्र सिंह आदि संगठन के अनेक पदाधिकारी व सैकड़ों जन स्वास्थ्य रक्षक तथा शैक्षिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।