ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की प्रीवेडिंग सेरेमनी में सितारों का जमघट

9 दिसम्बर 2018 ।।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और पीरामल इंडस्ट्रीज के आनंद पीरामल 12 दिसंबर को मुंबई में विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. फिलहाल राजस्थान के उदयपुर दोनों की प्रीवेडिंग सेरेमनी चल रही है, जिसमें कई जानीमानी हस्तियां शामिल हुईं.
ईशा और आनंद की प्री वेडिंग सेरेमनी में अमेरिका से पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, कारोबारी जगत से लक्ष्मी निवास मित्तल, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर, विद्या बालन और जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा जैसी जानीमानी हस्तियां शरीक हुईं.
ईशा और आनंद की प्री वेडिंग सेरेमनी में अमेरिका से पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, कारोबारी जगत से लक्ष्मी निवास मित्तल, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर, विद्या बालन और जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा जैसी जानीमानी हस्तियां शरीक हुईं.
वहीं इससे पहले अंबानी परिवार ने लोगों के आशीर्वाद के लिए नारायण सेवा संस्थान में विशेष 'अन्न सेवा' का आयोजन किया था. इसके तहत 7 से 10 दिसंबर के बीच करीब 5100 लोगों को रोज तीन वक्त का भोजन कराया गया. इस अन्न सेवा में मुकेश और नीता अंबानी के साथ अजय और स्वाति पीरामल तथा ईशा और आनंद के साथ अंबानी तथा पीरामल परिवार के लोग शामिल हुए.
ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की प्रीवेडिंग सेरेमनी में सितारों का जमघट
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
December 09, 2018
Rating: 5