Breaking News

बलिया : यूपी गौरव सम्मान पाये बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक डॉ सुनील ओझा के मित्रो ने मनायी खुशी

यूपी गौरव सम्मान पाये बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक डॉ सुनील ओझा के मित्रो ने मनायी खुशी




हल्दी बलिया 25 दिसम्बर 2018 ।। बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक डॉ सुनील ओझा को इनके सहपाठियों ने घर पहुंचकर जहां सम्मानित किया , वही सब ने मिलकर जमकर खुशियां मनायी और पढ़ाई के दिनों की बाते कह कह कर खूब हंसी मजाक भी किया । मित्र मंडली के एकसाथ बैठने पर लग ही नही रहा था कि ये लोग स्कूली विद्यार्थी नही है । दोस्तो ने दोस्तो के साथ खूब इन्जॉय किया ।
दोस्तो ने अपने जज़्बात को यूं बयां किया --

सिलसिला तुम्हारे साथ ये दिन रात चले
हर कदम पर सफलता की सौगात मिले
मिलें बधाईयां तुम्हें जमाने भर की
बस तुम्हें हमारी कमी का अहसास न मिले ।।
 बता दे कि विक्रम शिला हिंदी विद्यापीठ के द्वारा उत्तरप्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित डॉ सुनील के मित्रो को जब पता चला की सुनील गांव आये है तो उनके साथ इंटरमीडिएट (1995से1997)में पढ़े उनके मित्रो ने उन्हें सरप्राइज दिया । इन लोगो ने अपने व्यस्त समय मे से समय निकाल कर रामपुर दीघार डॉ राजेश कुमार तिवारी के घर पर रात में भोज का आयोजन किया और यहां पर डॉ सुनील को गले लगाने के साथ फूलमालाओं से लादकर अपनी अपनी शुभकामनाएं दी।पेशे से डॉ भूपेश सिंह बेलहरी ग्राम सभा के समाजसेवी ने मित्रो के साथ मिलकर माल्यार्पण कर गले लगाकर बधाई दी।
दोस्तो द्वारा दिये गये इस सम्मान पर डॉ सुनील ओझा ने कहा --
माना कि पहुंच गया हूँ सफलता की ऊंचाइयों पर आज मैं
लेकिन लोगो के दिलो में उतरने का हुनर आज भी रखता हूँ ।।
कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका ,मनोज कुँवर,ज्ञान शंकर ओझा (मंटू),अजित सिंह (गुड्डू),सिंगेश्वर सिंह,सतेंद्र पांडेय,तूफानी पांडेय,शिशिर उपाध्याय,अभय शंकर पांडेय,नीरज तिवारी,ने निभायी ।