Breaking News

दुबेछपरा (बलिया) के कार्यक्रम में बोले वक्ता - नव भारत के निर्माण में नींव के पत्थर है हमारे अटल जी

दुबेछपरा बलिया के कार्यक्रम में बोले वक्ता - नव भारत के निर्माण में नींव के पत्थर है हमारे अटल जी
अटल जी के जन्म दिन पर कार्यक्रम सम्पन्न





दुबेछपरा बलिया 25 दिसम्बर 2018 ।।
अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज दूबे छपरा बलिया में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 94 वी जयंती के अवसर पर  मां सरस्वती एवं भारत रत्न अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा सरस्वती वंदना के बाद कविता पाठ व बच्चों में वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ गौरी शंकर द्विवेदी ने किया । मुख्य अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ डी0पी0 सिंह (मीणा) रहे ।कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना के साथ ही साथ स्वागत गीत भी  रोहिणी पाण्डेय, खुशबू सिंह एवं ज्योति सिंह ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के साथ ही साथ चिकित्सा शिविर को भी आयोजित किया गया ,जहां दर्जनों ग्रामीणों के साथ ही साथ विद्यार्थियों ने भी स्वास्थ्य जांच कराए। 94 वी जयंती के अवसर पर विद्यालय के डॉ शिवेश राय,  शैलेन्द्र राय, ज्ञानेंद्र सिंह, विवेक मिश्रा, डॉ, भगवान जी, डॉ सुनील ओझा, ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यकाल में किए गए जन उपयोगी योजनाये जिसको अटल जी ने शुरू किया था , वे आज नव भारत के निर्माण में नींव के पत्थर की तरह काम कर रही है । अटल जी द्वारा शुरू की गई प्रधान मंत्री सड़क योजना की ही देन है कि आज देश का कोई भी जनपद मुख्यालय नही है जो गांवों से सड़क मार्ग से न जुड़ गया हो । अटल जी जानते थे कि जब तक गांवों को सड़क मार्ग से नही जोड़ा जाएगा न तो गांवों का विकास हो पायेगा , न ही देश का । आज यही कारण है कि सड़कों का जाल बिछ जाने से विकास की गति तेज हो गयी है । ऐसे में अगर अटल जी को नव भारत के निर्माण का नींव का पत्थर कहा जाय तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी । अटल जी की मशहूर कविता रार नही ठानेगे, हार  नही मानेगे .. की  पंक्तियों को दुहराते हुए कई एक ज्ञान की बाते करते रहे। संचालन डॉ संजय मिश्र ने किया।कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंह,संतोष कुमार मिश्र,अक्षय कुमार,राजेश कुमार प्रभा जी,रविन्द्र जी, योगेंद्र जी ,नागेंद्र जी,सुभाष सिंह जी,उपस्थित रहे।जबकि कार्यक्रम के बाद वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया जिसमें बालक वर्ग में पहला स्थान अमृत प्रकाश दुबे और बालिका वर्ग में रोहिणी पांडेय ने हासिल किया।