Breaking News

बलिया : 1942 का आंदोलन और शेरे बलिया चित्तू पांडेय नामक पुस्तक का श्री प्रेमभूषण जी ने किया विमोचन ,मानस समिति के सदस्यों ने श्री प्रेमभूषण जी का किया सम्मान




1942 का आंदोलन और शेरे बलिया चित्तू पांडेय नामक पुस्तक का श्री प्रेमभूषण जी ने किया विमोचन
मानस समिति के सदस्यों ने श्री प्रेमभूषण जी का किया सम्मान
बलिया 20 दिसम्बर 2018 ।।
श्रीराम कथा यज्ञ के नवम एवं समापन के दिन कथावाचक परम् पूज्य स्वामी प्रेम भूषण जी महाराज ने उत्तरकांड के प्रसंग और रामराज्य के असली मकसद को समझाया।  कथा प्रारम्भ होने से पूर्व स्वामी प्रेम भूषण जी महाराज के आसन पर पहुंचने के बाद इस आयोजन के यजमान विंध्यांचल सिंह एवं श्रीमती तेतरी सिंह (माता पिता  दयाशंकर सिंह ), विशेष यजमान डॉ एसपी राय सीएमओ बलिया , दयाशंकर सिंह   , पीएन सिंह पूर्व प्रधानाचार्य , ईश्वर दयाल मिश्र प्रधान मानस परिवार बलिया  ,नागेंद्र पांडेय वरिष्ठ भाजपा नेता , डॉ रामकृष्ण उपाध्याय ,विजय बहादुर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ,गोपाल जी सिंह,नीरज सिंह गुड्डू चेयरमैन प्रतिनिधि सहतवार, नारद सिंह ,डॉ मिलन प्रसाद ,सत्येंद्र पांडेय पूर्व प्रधान तिखमपुर, दिनेश्वर सिंह,इंजी मनोज सिंह ,सुरेश सिंह ,दिनेश वर्मा ,अरुण अग्निहोत्री ,जितेंद्र सिंह ,राजेश गुप्त नगर अध्यक्ष भाजपा , अशोक सिंह ,राजा राम सिंह , पिंटू सिंह सदस्य जिला पंचायत , कृष्ण कुमार सिंह , धर्मेंद्र सिंह, गिरिजेश दत्त शुक्ल प्रधानाचार्य ,गिरीश नारायण चतुर्वेदी ,ईश्वरन श्री सीए , बृजेश सिंह पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ , विनय सिंह पूर्व सभासद ने भगवान भोलेनाथ , भगवान श्रीराम को सपरिवार पूजन अर्चन किया । मंच से ही श्रद्धेय प्रेमभूषण जी महाराज द्वारा डॉ रामकृष्ण उपाध्याय की पुस्तक "1942 का आंदोलन और शेरे बलिया चित्तू पांडेय" का भी विमोचन किया गया । कथा के समापन पर मानस परिवार बलिया के प्रधान ईश्वर दयाल मिश्र , अशोक सिंह ,कृष्ण कुमार सिंह,सत्येंद्र पांडेय पूर्व प्रधान,कृष्ण विजय पांडेय, पप्पू ओझा और राजा राम पांडेय द्वारा श्रद्धेय प्रेमभूषण जी महाराज को शाल, स्मृतिचिन्ह और दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया । साथ ही इनके सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया । आयोजक दयाशंकर सिंह ने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रीराम कथा का नव दिन श्रवण लाभ करके आयोजन को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया ।