Breaking News

दुबेछपरा बलिया : आज के परिवेश में साम्प्रदायिक सद्भाव को बचाना सबसे बड़ी चुनौती -प्राचार्य डॉ गौरीशंकर द्विवेदी











आज के परिवेश में साम्प्रदायिक सद्भाव को बचाना सबसे बड़ी चुनौती -प्राचार्य डॉ गौरीशंकर द्विवेदी
दुबेछपरा बलिया 22 नवम्बर 2018 ।।
अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया में साम्प्रदायिक सदभाव अभियान सप्ताह एवं झंडा दिवस (19 से 25 नवम्बर 2018 तक)के शुभ अवसर पर आज संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ गौरी शंकर द्विवेदी ने किया। कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द की आज सबसे ज्यादे आवश्यकता है । आज के परिवेश में साम्प्रदायिक सौहार्द को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि आज राजनीतिक दल अपने स्वार्थ और वोट बैंक की खातिर सामाजिक तानाबाना को बिगाड़ने में तनिक भी देर नही कर रहे है । आज हम लोगो की बड़ी जिम्मेदारी हो गयी है कि कैसे सामाजिक समरसता को , गंगा जमुनी तहज़ीब को बचाया जाये । अभी भी देर नही हुई है अगर आज से ही हम लोग सामाजिक समरसता को बढ़ाने का संकल्प ले ले तो सामाजिक सद्भाव को बचाया जा सकता है ।विषय वस्तु पर भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार ओझा ने कहा कि राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभाव के लिए अपने अंदर आंतरिक एवं बाह्य सदभाव को जागृत करना होगा।सिर्फ शिक्षा देने से ही यह भावना नही  उतपन्न होगी बल्कि इसको अपने अंदर उतपन्न करना जरूरी है तभी भाई चारा आएगा और विकास भी होगा।हिंदी के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर विवेक मिश्रा ने कहा कि सामाजिक सदभाव बढ़ाने में सोशल मीडिया और इंटरनेट के कुप्रभावों से बचने की सलाह दी ।वही डॉ भगवान जी चौबे असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल ने कहा कि सामाजिक सदभाव बढ़ाने के लिये बच्चों में बचपन से ही सामाजिक मेलजोल बढ़ाने वाला संस्कार डालना चाहिए ।सैन्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्याम विहारी श्रीवास्तव ने कहा कि देश मे साम्प्रदायिक सदभाव के साथ साथ सीमाओं पर भी दो देशों के बीच इसको बनाये रखना चाहिये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी सहभागिता किया।अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य डॉ गौरीशंकर द्विवेदी ने साम्प्रदायिक सदभाव पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विभिन्न उपायों को बताया ।गोष्ठी का संचालन राजनीति विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार मिश्र ने किया । कार्यक्रम में डॉ भूपेंद्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ,एवं नागेंद्र तिवारी,कृपा शंकर पाण्डे, परमा नंद पांडेय, राजेश कुमार,योगेंद्र जी,प्रभा जी  एवं जगलाल भी उपस्थित रहे।