Breaking News

बलिया रोडवेज बस हादसा अपडेट : रोडवेज ने सड़क पर उतारा खटारा बसे ,जिला अस्पताल में घायलों का आना शुरू , अधिकतर महिलाएं हुई है घायल किसी को सिर में चोट तो किसी के पैर हुआ है फ्रैक्चर जिला अस्पताल में पगली घंटी बजी शहर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस बल घायलों को एम्बुलेंस से उतारने पर तत्पर




बलिया रोडवेज बस हादसा अपडेट :
जिला अस्पताल में घायलों का आना शुरू , अधिकतर महिलाएं हुई है घायल
किसी को सिर में चोट  तो किसी के पैर हुआ है फ्रैक्चर
जिला अस्पताल में पगली घंटी बजी , खटारा रोडवेज बसों को अधिकारियों ने उतारा सड़क पर
शहर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस बल घायलों को एम्बुलेंस से उतारने पर तत्पर
बलिया 22 नवम्बर 2018 ।।
    सिकंदरपुर के नवानगर में रोडवेज बस की स्टेयरिंग फेल होने से हुए दर्दनाक हादसे में गंभीररूप से घायल मरीजो का जिला अस्पताल में आना शुरू हो गया है । अब तक 10 एम्बुलेंसों की मदद से पहुंचे 41 मरीजो का बलिया अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू हो गया है । शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय के नेतृत्व में शहर के सभी चौकी इंचार्ज जिला अस्पताल में तत्परता के साथ एम्बुलेंस से आये मरीजो को उतारकर अस्पताल के अंदर पहुंचा रहे है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोहरीघाट से सिकंदरपुर के रास्ते बलिया आ रही बस की स्टेयरिंग नवानगर के पास फेल हो गयी ।
स्टेयरिंग फेल होने के बाद ड्राइवर हरिश्चंद राम ने यात्रियों से यह बात बता दी और बस को एक पेड़ से टकराकर रोकने की कोशिश की । बस की स्पीड तेज होने के कारण बस का अगला भाग पेड़ से टकराकर दो भाग हो गया । घटना के बाद यूपी रोडवेज की पोल खुल गयी है । आमदनी के चक्कर मे अधिकारियों ने खटारा बसों को सड़क पर उतार दिया है।घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे लोगो ने चालक के दरवाजे को तोड़कर चालक को बाहर निकाला । इस दुर्घटना में लगभग 49 लोगो के घायल होने की सूचना है । सिकंदरपुर में इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद सीएचसी से लेकर प्राइवेट चिकित्सालयों में फर्स्ट एड देने के बाद सभी घायलों को बलिया के लिये रेफर कर दिया गया । एक साथ इतने घायलों को बलिया ले जाने के लिये एम्बुलेंस की भी कमी हो गयी जिसको जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मैनेज करने का काम किया । वही जिला अस्पताल में पगली घंटी बजाकर सभी चिकित्सको को अस्पताल बुलाकर इलाज कराया जा रहा है । घायलों में गंगा स्नान करने आ रही महिलाये है ।