गोरखपुर : टोरंटो गैस द्वारा संचालित सिटी गैस वितरण परियोजना का पीएम मोदी ने दिल्ली से किया वीसी के माध्यम से शिलान्यास
गोरखपुर 22 नवम्बर 2018 ।।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर से टोरंटो गैस द्वारा सिटी गैस वितरण परियोजना के शिलान्यास समारोह
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया । इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि यशस्वी पीएम मोदी जी यूपी के लिये एक बहुत बड़ी सौगात है । इसके लिये पीएम मोदी को यूपी की जनता की तरफ से कोटिशः धन्यवाद
। इससे पहले गोरखपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जोरदार हुआ स्वागत हुआ । सीएम योगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात के बाद दिल्ली से देश के प्रधानमंत्री ने सिटी गैस वितरण परियोजना गोरखपुर का शुभारंभ किया । गोरखपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़कर पीएम ने गोरखपुर वासियो को संबोधित भी किया । इसके बाद सीएम योगी ने कहा, कि आप सबने प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुना है ।ये गैस न केवल पर्यावरण बल्कि आपके जीवन को भी बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकती है।
देश के कई जनपदों में इस तरह की सुविधा का औपचारिक उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री जी ने किया है ।
यूपी की 23 करोङ की आबादी को इस सुविधा का लाभ मिलेगा ।आज पूरे देश के अंदर 6 करोङ परिवारों को इसका लाभ मिलने वाला है ।जिनके पास रसोईगैस की सुविधा नही उन्हें रसोई गैस की तर्ज पर अब पानी के पाइप की तरह ये गैस आपके घरो तक पहुचाने का काम होगा ।
गोरखपुर में जो खाद कारखाना का काम हो रहा है, उस खाद्य कारखाने के लिए भी पाइप लाइन बिछाया जा रहा है । खेतो में पराली को जलाते है, इससे प्रदुषण जो पैदा होता है, उनको लेकर कई बार निर्देश भी दिया गया है ।
लेकिन लोगो मे जागरूकता नही आ पा रही है ,इसको लेकर हम व्यवस्था करने जा रहा है ।
श्री योगी ने कहा कि गैस को लेकर तमाम प्रकार के सवाल और आरोप उठते रहे है ।लेकिन इस पाइप लाइन के जरिये आप जितना खर्च करेंगे उतना ही पैसा देना है ।सिलेंडर लाने का खर्च भी बचेगा और सिलेंडर की अपेक्षा ये काफी किफायती भी होगा ।
बाईट - योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश)