बलिया : कृषि विभाग के अधिकारी व क्षेत्रीय एसडीएम ने की उर्वरक की दुकानों पर हुई औचक छापामारी , 34 नमूने ले भेजे जांच को , मचा हड़कंप
उर्वरक की दुकानों पर हुई औचक छापामारी
कृषि विभाग के अधिकारी व क्षेत्रीय एसडीएम ने मिलकर की कार्रवाई
34 संदिग्ध नमूने लेकर जांच को भेजा, फेल होने पर होगी कड़ी कार्रवाई
बलिया 22 नवम्बर 2018 ।। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के निर्देश पर गुरुवार को जिले की करीब पांच दर्जन उर्वरक दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। यह करवाई संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व कृषि विभाग के अधिकारियों ने मिलकर की। इस दौरान 34 संदिग्ध नमूने लिए गए। किसानों को सही गुणवत्ता की खाद व अन्य सामग्री मिले। इसमें किसी प्रकार की मिलावट न हो, इसी उद्देश्य से यह अभियान अचानक चलाया गया। जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार पटेल ने बताया कि यह नमूने उर्वरक प्रयोगशाला को भेजे जाएंगे। कमियां मिलने पर इन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी ने एसडीएम सदर व एसडीएम सिकन्दरपुर के साथ मिलकर कुल 37 दुकानों पर छापेमारी की और 22 संदिग्ध नमूने एकत्रित किए। इसी प्रकार जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने एसडीएम बैरिया के साथ 15 दुकानों पर छापेमारी कर आठ नमूने लिए। अपर जिला कृषि अधिकारी व एसडीएम रसड़ा ने भी सात दुकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई से उर्वरक दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति मची रही। जिला कृषि अधिकारी पटेल ने हिदायत दी है कि अगर किसी भी दुकानदार ने उर्वरक की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया तो उसका लाइसेंस निरस्त होगा ही, साथ ही उस पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।