Breaking News

देवरिया : बन्द पड़ी सुटकेश फैक्ट्री में लगी भीषण आग , करीब 5 करोड़ का हुआ नुकसान , आग बुझाने में प्रशासन को छूटे पसीने














संतोष विश्वकर्मा की रिपोर्ट
देवरिया 22 नवम्बर 2018 ।।
जनपद के सदर  कोतवाली थाना के औधोगिक  क्षेत्र की बंद पड़ी सूटकेश फैक्ट्री में आज संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गयी । देखते ही देखते इस आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और एक एक कर फैक्ट्री में रखी मशीनों और अन्य बस्तुओ को अपनी आगोश में लेकर रख में बदलती  रही । सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम की गाड़ियों का पानी भी खत्म हो गया पर आग नही बुझ पायी और फायर टीम को दुबारा पानी लेकर आने के लिये वापस लौटना पड़ा । आपको बता दे कि देवरिया मुख्यालय से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर गोरखपुर रोड पर औधोगिक क्षेत्र  में मनीष रूंगटा की सूटकेस की फैक्ट्री में सुबह करीब  10ः30 बजे के करीब भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग से पूरे फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक के सामान सहित अन्य सूटकेस व प्लास्टिक इस आग की चपेट में आ गये।  इसकी सूचना शासन के आला अधिकारियों  तक पहुंची तो प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे । मौके अग्निशमन की दो गाड़िया पहुंची । वही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आग का विकराल रूप देखने पर पड़ोस के जनपदों से फायर ब्रिग्रेड की टीम को सूचना देकर बुलाया । आग पर काबू पानें के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत की लेकिन दोपहर 3 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका बीच-बीच में सारे दमकलों के पानी खत्म होते गये लेकिन आग बुझनें का नाम नहीं ले रही थी इस बीच जब तक अग्निशमन में पानी नहीं था तो जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक एन कोलांची नें मीडिया वाले स्थानीय लोगों की मदद से मानव श्रृंखला बनाकर हैण्ड पाइप व नगर पालिका के टैकर से पानी  बाल्टी में भरकर आग पर काबू पाने में सहयोग करने की काफी कोशिश की।
आग लगनें के कारणों का पता नहीं चल सका ।वहीं कम्पनी के मालिक मनीष रूंगटा नें बताया कि इस फैक्ट्री में कुल 3 मैनेजर के साथ 16 कर्मचारी काम करते है परन्तु आज केवल 3 मैनेजर ही यहां आते थे। मनीष का कहना है फैक्ट्री कुछ महीनों से बंद पड़ी थी     । फैक्ट्री में मशीन और रॉ मटेरियल और कुछ मॉल को मिलाकर करीब चार से पांच करोड़ का नुकसान हुआ है । आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी होगी ऐसी
संभावना व्यक्त की गई है । जिलाधिकारी अमित किशोर नें बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका परन्तु हमारे अग्निशमन की टीम व जनता नें आग को बुझानें में काफी मदद की ।आगे आग पर और जल्दी से काबू पानें के लिए दमकल की और गाडियां मा0 विधायक निधि से खरीदी जायेगी जिससे की आगे ऐसी दिक्कत न आयें।

डीएम एसपी बाल्टी में पानी भरकर आगे बुझाने में लगे रहे वही यूपी 100 का सिपाही बना रहा था वीडियो


 जहां एक तरफ पूरा देवरिया प्रशासन सुटकेस फैक्ट्री में लगी आग बुझाने की व्यवस्था में जुटा था, वहीं यह सिपाही वीडियो बनाने में मशगूल था । इनको क्या किसी की फैक्ट्री जले दुकान, इन्हें तो केवल वीडियो बनाना है । इनकी माने तो ये पुलिस के जवान है फायर ब्रिगेड के थोड़े जो आग बुझाएंगे , इस समय तो इनका काम फोटो बनाने और वीडियो बनाने का हैं ।