रसड़ा बलिया : छोटी काशी में उतरे जमीं पर सितारे ,श्रीनाथ बाबा सरोवर के घाट पर उतरे सितारे , 51 हज़ार दीपो से जगमग हुआ श्रीनाथ बाबा सरोवर का घाट
श्रीनाथ बाबा सरोवर के घाट पर उतरे सितारे
51 हज़ार दीपो से जगमग हुआ श्रीनाथ बाबा सरोवर का घाट
संजीव कुमार बाबा की रिपोर्ट
रसड़ा बलिया 22 नवम्बर 2018
बलिया जिले के रसड़ा तहसील के स्थानीय श्रीनाथ बाबा मठ स्थित भव्य सरोवर के घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। छोटी काशी के रूप में विख्यात रसड़ा नगर के इस अत्यंत पवित्र श्रीनाथ बाबा सरोवर पर सूर्यास्त होते ही गंगा आरती के साथ जैसे ही हजारों दीप मालाओं को एक साथ प्रज्जवलित किया गया ,यहां का नजारा मानों ऐसा लगने लगा जैसे जमीन पर सितारे एक साथ उतर आये हो। यहां के विहंगम दृश्य को देखने के लिये नगर के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बता दे कि इस दीपोत्सव को आयोजक मण्डल के सुदरकांड समिति, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद आदि संगठनों के साथ ही मिलकर स्थानीय लोगों ने भी अपने-अपने घरों से लाये दीपमालाओं को उनके विशाल दीप श्रृंखलाओं में जोड़ कर दीप मालाओं की श्रृंखलाओं को बढ़ाते रहे। विदित हो कि देव दीपावली मनाने की परंपरा के क्रम में उपर्युक्त संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह से ही श्रीनाथ बाबा सरोवर के चारों तरफ साफ-सफाई, सजावट, डीजे, कट आऊट को व्यवस्थित किया जाता रहा। इस मौके पर शाम होते ही आयोजन कमेटी के द्वारा व्यवस्थित 51 हजार दीपमालाओं को एक साथ जलाये जाने के बाद नाथ बाबा के महन्थ श्री कौशेलन्द्र जी महाराज के द्वारा गंगा आरती व हनुमान जी की आरती के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। देर तक देवगीतों के गुंज पर लोग दीपक को जलाते रहे । इस आयोजन को देखने और उसमें प्रतिभाग करने के लिये क्या युवा क्या बुजुर्ग क्या बालक , सभी उत्साह के साथ दीपो को जलाने में तत्पर दिखे ।
बाईट - कौशेलन्द्र जी महाराज ( महन्थ श्री नाथ बाबा मठ रसड़ा )