लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज : आईजी लखनऊ समेत 4 IPS बनेंगे एडीजी ,केन्द्र सरकार ने प्रमोशन के लिए भेजी रिक्तियां , 26 आईपीएस बनेंगे डीआईजी , 2001 और 2005 के आईपीएस का होगा प्रमोशन
आईजी लखनऊ समेत 4 IPS बनेंगे एडीजी केन्द्र सरकार ने प्रमोशन के लिए भेजी रिक्तियां...
सेलेक्शन ग्रेड और उससे ऊपर अधिकारियों के लिए रिक्तियां....
डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार बनेंगे आईजी...
डीजी के पद पर केवल एक ही प्रमोशन होगा...
एडीजी राजकुमार बनेंगे डीजी
26 आईपीएस बनेंगे डीआईजी
बलिया की एसपी श्रीपर्णा गांगुली बनेगी डीआईजी
लखनऊ 22 नवम्बर 2018 ।। केंद्र सरकार द्वारा आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के लिये रिक्तियों के भेजे जाने से यूपी में आईपीएस अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है । इस बार लखनऊ के आईजी के साथ 4 आईपीएस अधिकारी जहां एडीजी बनेंगे वही एक मात्र एडीजी राजकुमार का डीजी के पद पर प्रमोशन हो रहा है ।2005 बैच के 26 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी पद पर प्रमोट कर दिया जाएगा। इनमें गाजियाबाद के एसपी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी मेरठ अखिलेश मीणा, एसपी जौनपुर दिनेश पाल सिंह, एसपी बाराबंकी वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह, एसपी बलिया श्रीपर्णा गांगुली, एसपी खीरी रामलाल वर्मा, एसपी उन्नाव हरीश कुमार, एसपी बस्ती दिलीप कुमार, एसपी मऊ ललित कुमार और एसपी बुलंदशहर कृष्ण बहादुर सिंह को प्रमोशन मिलेगा ।
2001 बैच के आईपीएस अफसरों को आईजी के कैडर में प्रमोशन मिलेगा। डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार, डीआईजी बस्ती रेंज आशुतोष कुमार, डीआईजी सहारनपुर रेंज शरद सचान, डीआईजी पीटीसी ज्ञानेश्वर तिवारी और फैजाबाद ओंकार सिंह को आईजी के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा।