Breaking News

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का बलिया से बड़ा बयान : अयोध्या में एक बार फिर दोहराया जा सकता है 1992 का इतिहास, जन भावना का आदेश हुआ तो तुरंत शुरू हो सकता है मंदिर निर्माण कार्य



भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का बलिया से बड़ा बयान :
अयोध्या में एक बार फिर दोहराया जा सकता है 1992 का इतिहास
जन भावना का आदेश हुआ तो तुरंत शुरू हो सकता है मंदिर निर्माण कार्य
न कोर्ट से पूंछ कर बाबर ने मस्जिद बनाई थी , न कारसेवकों ने 1992 में तोड़ दी थी
फिर मंदिर निर्माण के लिये कोर्ट का आदेश क्यो ?
25 नवम्बर को संतो द्वारा आहूत समागम में लिया गया निर्णय का होगा तुरन्त पालन












बैरिया बलिया 23 नवम्बर 2018 ।। गुरुवार को संत समाज द्वारा आहूत अयोध्या में समागम के लिये लगभग दो हजार बाइक सवारों के साथ जन जागरण रैली निकालने के बाद बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है । श्री सिंह ने कहा कि जनजन की यह भावना है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर जल्द से जल्द बने । जन भावना संविधान और कानून से ऊपर होती है । आगामी 25 नवम्बर को संतो द्वारा अयोध्या में बुलाई गई धर्म सभा मे अगर यह निर्णय होता है कि तुरंत निर्माण कार्य शुरू किया जाय तो तुरंत शुरू कर दिया जायेगा । श्री सिंह ने कहा कि क्या बाबर ने कोर्ट से पूंछ कर बाबरी मस्जिद बनाई थी या 1992 में कारसेवकों ने कोर्ट से पूँछकर बाबरी मस्जिद को गिराया था ? जब नही तो निर्माण के लिये कोर्ट का आदेश क्यो ? कहा कि जब देश मे आजीवन प्रचारक का जीवन व्यतीत करने वाले पीएम के रूप में मोदी जी और भगवान राम के साधक सन्त योगी जी हमारे सीएम है , अगर इनके रहते मंदिर का निर्माण नही होगा , तो मेरा मानना है कि फिर कभी नही होगा । आज जन भावना मंदिर निर्माण के लिये प्रबल है । कहा कि मंदिर निर्माण के लिये संविधान हाथ मे लेना पड़े तो लिया जाएगा , कानून व्यवस्था चरमराती है तो चरमराये , भगवान राम का मंदिर बनना चाहिये , भगवान राम स्वयं सब ठीक कर देंगे । मंदिर का निर्माण कोर्ट नही , मनुष्यो के द्वारा होगा , राम भक्तो के द्वारा होगा । मैं विधायक होते हुए भी घोषणा करता हूँ कि संघ का , संत समाज का जो भी निर्णय मंदिर निर्माण के लिये होगा उसका पालन करूँगा , अगर मंदिर निर्माण में कानून बाधक बनेगा तो उसको तोड़ा जाएगा , संविधान को हाथ मे लेना पड़े तो लिया जाएगा लेकिन मंदिर बनाया जाएगा । कहा कि मेरा माननीय जज महोदय को संदेश है कि आज देश मे राम मंदिर प्रकरण से गंभीर मुद्दा कोई नही है जिसको आप लोगो ने नजरअंदाज किया है । कहा कि बैरिया विधान सभा से मेरे साथ 5 हजार रामभक्त 24 नवम्बर को उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या जाएंगे । कहा कि जो न मेरे राम का , वो न किसी काम का , का नारा जनता द्वारा लगाकर यह बता दिया गया है कि प्रभु राम के वास्ते खाली करो रास्ते । अगर ऐसा नही हुआ तो प्रकृति खुद निर्णय करती है और जब ऊपर वाले का आदेश होगा जनता खुद राम मंदिर बना देगी ।







राहुल को हिन्दू नही कहा मुसलमान , राहुल गांधी नही कहलाये राहुल खान 

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पड़ी करते हुए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को हिन्दू नही मुसलमान बताते हुए वर्णसंकर तक कह डाला ।कहा कि राहुल के दादा फिरोज खान थे तो राहुल गांधी कैसे ? राहुल का नाम राहुल खान और सोनिया गांधी का भी नाम सोनिया खान होना चाहिये । कहा कि इन लोगो की आत्मा में राष्ट्रीयता भारत की नही इटली की बसती है ।

तो क्या कल्याण सिंह सरकार के समय की कहानी फिर दुहरायी जाएगी योगी सरकार में 25 नवम्बर को

   आगामी 25 नवम्बर की तारीख ज्योज्यो नजदीक आती जा रही है , नेताओ के भाषण सामने आ रहे है ,लोगो के हुजूम के अयोध्या कूंच की तैयारी की सूचना ने प्रशासन के साथ अयोध्या वासियो के माथे पर शिकन ला दिया है । लोगो मे एक ही चर्चा है क्या 1992 वाली कहानी को 2018 में एक बार फिर दुहराया जाएगा ? यह प्रश्न इस लिये और भी महत्वपूर्ण तब हो जाता है जब केंद्र और राज्य दोनो जगह भाजपा की ही सरकार है । 1992 में केंद्र में पीवी नरसिंहाराव की कांग्रेस सरकार होते हुए भी राज्य की तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह की भाजपा सरकार ने कार सेवको को विवादित ढांचा गिराने से रोकने थोड़ी भी कोशिश नही की थी , और कार सेवको ने विवादित बाबरी मस्जिद ढांचे को गिरा दिया था । उस दिन भी बाबरी मस्जिद गिराने की कोई योजना आम जन मानस में नही थी लेकिन गिरा दी गयी ।  इस बार जन भावना मंदिर निर्माण के पक्ष में प्रबल है , केंद्र और राज्य दोनो जगह भाजपा की सरकार है और संतो के आह्वान पर अयोध्या में 25 तारीख को लाखों राम भक्त जुट रहे है , ऐसे में क्या 25 नवम्बर को राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने जा रही है ? इसका जबाब जानने के लिये हर कोई बेचैन दिखता है ।