Breaking News

योगी सरकार के खिलाफ मंत्री ने खोला मोर्चा- मुठभेड़ के नाम पर पैसे लेकर हो रहीं हत्याएं, मजाक बनी कानून व्यवस्था


गोण्डा

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपने ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

कहा सरकार जाति के आधार पर तय करती है हत्या की न्याय व मुआवज़ा,

ठाकुर,पंडित की हत्या होने पर न्याय के साथ मिलते हैं 25 से 30 लाख रुपये,

वहीं,यादव,राजहभर, दलित,पिछड़ी,की हत्या होने पर न मुआवजा और न ही मिल पाता है न्याय,

रैली को संबोधित करने मनकापुर पहुंचे थे राजभर
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोंडा 8 अक्टूबर 2018 ।।
    प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है । श्री राजभर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है । पैसे लेकर मुठभेड़ में हत्याएं हो रही है । वही मुआवजा देने में भी सरकार जाति देखकर न्याय और मुआवजा तय कर रही । अपरोक्ष रुप से सामान्य जातियों की पक्षधर होने का आरोप लगाया है । कहा कि ठाकुर पंडित की हत्या होने पर न्याय के साथ 25 से 30 लाख का मुआवजा मिलता है जबकि वहीं यादव,राजभर, दलित,पिछड़ी,की हत्या होने पर न ढंग का मुआवजा और न ही न्याय मिल पाता है ।