Breaking News

लापता आदर्श की मिली लाश मचा कोहराम

*सिकरीगंज/खजनी*

लापता आदर्श की मिली लाश मचा कोहराम

बारीगांव में लापता युवक के अंग वस्त्र  खून के छींटे लगे मिलने पर सकते में आई सिकरीगंज पुलिस
मौके पर पहुँचे उच्च अधिकारी गांव में किये फ्लैग मार्च  स्वायड टीम ने की खोज लेकिन कोई नही मिला सुराग
सिकरियागंज गोरखपुर 8 अक्टूबर 2018 ।।
बताते चले गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल  छोर में स्थित सिकरिंगज थाना क्षेत्र  के बारीगांव का मामला है जहाँ से  बीते दिनों गायब हुए आदर्श पुत्र जय प्रकाश उम्र 12 बर्ष युवक के अंग वस्त्र खून लगे  मिलने की सूचना पर गांव में हड़कम्प मच गया  ।सूचना मिलते ही सिकरीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची । SP साउथ सहित क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा मौके पर पहुँची  थी ।लापता युवक की कोई सुराग नही मिला, कुछ देर बाद गांव में डॉग स्वायर्ड टीम भी पहूँची और  सभी सन्दिग्ध जगहों पर खोजी कुते को लेकर घूमे लेकिन  कुछ पता नही लग सका । पुलिस जांच पड़ताल में लगी थी  उक्त मामले में  नमजद्द मुकदमा  मुकेश पांडेय  व गौतम पांडेय के ऊपर  अगवा करने का  दर्ज  किया गया है ।बताया गया आरोपी युवक दूसरे प्रान्त के रहने वाले है ।नाबालिक युवक आदर्श का अंग वस्त्र उन्ही के निवास स्थान पर देखा गया । आरोपी स्थानीय जगह से दोनो युवक फरार  थे ,पुलिस  गैर जनपद जाकर  छापा डाली थी लेकिन अभी सफलता हासिल नही हुई थी । आज
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारी गांव से 12 वर्षीय आदर्श नामक बच्चे का शव धान के  खेत में मिलने से  गांव में कोहराम मच गया ।मौके पर  आला अधिकारी भी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे रहे ।