Breaking News

बलिया : रामगढ़ की माँ दुर्गा पूजा समिति जो हिन्दू-मुस्लिम एकता की बनी पहचान

रामगढ़ की माँ दुर्गा पूजा समिति जो हिन्दू-मुस्लिम एकता की बनी पहचान
डॉ सुनील ओझा की रिपोर्ट
J



रामगढ़ बलिया 19 अक्टूबर 2018 ।।
बलिया जनपद के रामगढ़ में विजय दशमी के शुभ अवसर पर हिन्दू-मुस्लिम मिल कर समिति के माध्यम से हर साल कुछ नया करने का प्रयास करते है।आज के बदलते परिवेश में इस तरह का देवी जागरण विरले ही देखने को मिलता है जहां पर महिला ,पुरुष,वृद्ध और बच्चे किसी कार्यक्रम को एक साथ बैठकर आनंद ले। यहां मां दुर्गा की पूजा के साथ भक्ति गीतों का भी कार्यक्रम होता है । सबसे बड़ी बात इस पूजा की यह है कि यहां अश्लील गाने नही बजाये जाते है ।जबकि आज  ग्रामीण क्षेत्र में भी अश्लील गानों का प्रचुर मात्रा में प्रयोग होता है जो दुख की बात है।वही पर रामगढ़ में,देवी जागरण तथा धार्मिक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। बलिया के पूर्वी क्षेत्र में स्थित रामगढ़  ने एक मिशाल औऱ कायम  किया है जहाँ हिन्दू मुस्लिम मिल कर इस दुर्गापूजा को करते है।इस समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव (लोहा) ने बताया कि  चंदा और श्रमदान मुस्लिम भाईयो के द्वारा भी किया  जाता है जबकि हमारे समिति के कोषाध्यक्ष मुन्ना अंसारी जी है।व्यवस्थापक के0 डी0 तिवारी ने बताया कि यह समिति लगातार 2001 से मां दुर्गा की पूजा और क्षेत्र में गंवई संस्कृति विलुप्त न हो इसको ध्यान में रखकर कार्य करती है।ताकि लोग अच्छी शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का नाम रोशन करे और हिंदू मुस्लिम एकता कायम रखें।यहां के लोगो का मानना है कि जब से इस क्षेत्र में माँ दुर्गा की पूजा हो रही है तब से यह क्षेत्र सुखी और सम्पन्न है तथा हिन्दू -मुस्लिम एकता का प्रतीक भी।इस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में सदस्यों में मनोज,दीपक,रितेश,मनीष,आशीष,समसुद्दीन,
अरुण,अपनी सक्रिय भूमिका निभाते नजर आए।