Breaking News

लखनऊ : थानों पर इंस्पेक्टरों की नियुक्ति का नया आदेश जारी ,अब प्रभारी के नीचे सिर्फ एक अतिरिक्त इंस्पेक्टर की होगी तैनाती




थानों पर इंस्पेक्टरों की नियुक्ति का नया आदेश जारी
अब प्रभारी के नीचे सिर्फ एक अतिरिक्त इंस्पेक्टर की होगी तैनाती

विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालो पर होगी कार्यवाई
हजरतगंज में एफआईआर दर्ज , साइबर सेल कर रही है जांच

अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 5 अक्टूबर 2018 ।। गुरुवार को प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने थानों पर अतिरिक्त इंस्पेक्टरों की तैनाती के पुराने आदेश में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया है । इस आदेश के अनुसार थानों में सिर्फ एक अतिरिक्त इंस्पेक्टर अपराध  रहेंगे जो प्रभारी से जूनियर होंगे । इनका दायित्व थाना क्षेत्र में घटित गंभीर अपराधों के होने की सूरत में तत्काल पहुंचना , जांच के लिये आवश्यक उपकरणों , वाहनों को भेजना , गंभीर अपराधों की विवेचना करना होगा । साथ ही थाने के अन्य विवेचकों द्वारा की गई विवेचना को देखना , निर्देश देना और प्रभारी की सहमति से विवेचक को बदलना भी कार्य क्षेत्र में शामिल है । श्री सिंह ने कहा कि पिछले बहु इंस्पेक्टर प्रणाली से व्यवहारिक रूप से कार्य के संपादन में कठिनाइयां आ रही थी , इसी कारण पुराने आदेश को वापस करके नया आदेश जारी किया गया है ।
वही विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी को मुकदमा लड़ने के लिये सिपाहियों द्वारा दिये जा रहे चन्दा के सवाल पर डीजीपी महोदय ने कहा कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ हजरतगंज में एफआईआर दर्ज करा दी गयी है और हमारी साइबर सेल साक्ष्यो को एकत्रित कर रही है । तहकीकात में यह भी पता चला है कि कुछ फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर डाले गये है वे नये नही है बल्कि पुराने और संबंधित के फेसबुक आदि से लिये गये है । कुछ ऐसे लोगो ने भी पोस्ट पुलिस बनकर शेयर किए है जो पुलिस है ही नही । इन सभी लोगो के खिलाफ शीघ्र कार्यवाई की जाएगी ।