Breaking News

कुशीनगर : डिवाइडर से बाइक टकराई, सिपाही की मौत

डिवाइडर से बाइक टकराई, सिपाही की मौत


सिद्धार्थ नगर के निवासी  थे राजेन्द्र राय
अमित कुमार की रिपोर्ट
कुशीनगर 5 अक्टूबर 2018 ।।
कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग28 पर जोल्हिनीया गाव के सामने अपने वाइक से गत रात गोरखपुर के तरफ जा रहे सिपाही की वाइक डिवाइडर से टकराने से हुई मौत।
वृहस्पतिवार रात दस बजे के लगभग अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के खोटठा गाव निवासी राजेंद्र राय पुत्र जगदीश राय उम्र35वर्ष बाइक से गोरखपुर के तरफ अपने वाइक से जा रहे थे कि राजमार्ग अठाइस पर जोल्हिनीया गाव के सामने वाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिसमे सिपाही राजेंद्र राय गम्भीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक हाटा गजेंदर राय, चौकी इंचार्ज निरंजन राय मौके पर पहुचे घायल सिपाही को स्वास्थ्य केंद्र सूकरौली पर भर्ती कराया जहा प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरो ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया,मेडिकल कालेज जाते समय घायल सिपाही की मौत हो गयी।राजेंद्र राय सिद्धार्थ नगर के बासी थाने पर तैनात थे।